चीनी सेना ने नहीं की घुसपैठ: बिपिन रावत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

चीनी सेना ने नहीं की घुसपैठ: बिपिन रावत

china-army-did-not-cross-border-bipin-rawat
नयी दिल्ली, 13 जुलाई, सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को साफ किया कि लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में चीन की सेना ने कोई घुसपैठ नहीं की है।जनरल रावत ने यहां एक समारोह में इतर कहा कि लद्दाख में काेई घुसपैठ नहीं हुई है। उन्हाेंने कहा, “चीनी अपनी धारणा के अनुसार जिसे वास्तविक नियंत्रण रेखा मानते हैं, वहां तक आकर गश्त करते हैं ....और हम उन्हें रोकते हैं।” उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अक्सर जश्न समारोह होते रहते हैं। डेमचोक सेक्टर में हमारी ओर तिब्बती जश्न मना रहे थे। इसके आधार पर, कुछ चीनी सैनिक यह देखने चले आए कि क्या हो रहा है, हमारे कहने पर वह लौट गये लेकिन कोई घुसपैठ नहीं हुई। सब सामान्य है।सेना प्रमुख का यह बयान इन रिपोर्टों के बीच आया है कि छह जुलाई को डेमचोक क्षेत्र में तिब्बतियों द्वारा उनके आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के जन्मदिवस के मौके पर तिब्बती झंडे फहराए जाने पर चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की थी और भारतीय भूभाग में पांच किलोमीटर अंदर तक आ गए थे। उन्होंने तिब्बती शरणार्थियों द्वारा झंडा फहराए जाने का विरोध किया।रिपोर्ट में लद्दाख के अधिकारियों के अनुसार कहा गया था कि तिब्बती शरणार्थी दलाई लामा का 84 वां जन्मदिन मना रहे थे। भारतीय सेना के जवान भी वहां मौजूद थे। उन्होंने चीनी सैनिकों को रोक दिया था। बाद में भारतीय अधिकारियों के समझाने पर कुछ समय बाद चीनी सैनिक लौट गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: