बिहार : राज्य का पहला रबड़ डैम का निर्माण कार्य शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

बिहार : राज्य का पहला रबड़ डैम का निर्माण कार्य शुरू

first-rubber-dam-in-bihar
गया : बिहार के मुखिया नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मोक्ष की नगरी में रहने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार का पहला रबड़ डैम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसका शिलान्यास 23 सितम्बर 2020 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया था। रबड़ डैम के निर्माण के लिए 277 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। वहीँ इसको 2 वर्षो में पूरा किया जाना है। यह रबर डैम 405 मीटर लम्बा, 411 मीटर चौड़ा और 3 मीटर ऊँचा होगा। इससे पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों व पिंडदानियों की समस्या दूर होगी। इसके साथ ही मोक्ष दायनी फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा। बिहार का पहला रबड़ डैम गया के फल्गु नदी में देवघाट के समीप बनने का जा रहा है।कुछ दिनों से रबड़ डैम बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। रबड़ डैम के बन जाने से सालों भर फल्गु नदी में 3 मीटर पानी हमेशा रहेगा। जिससे विष्णुपद मंदिर व पिंडदान करने आये श्रद्धालुओ को सालों भर पिंडदान, तर्पण व श्राद्धकर्म के लिए पानी मिलेगा। मालूम हो कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान लाखों की संख्या में पिंडदानी आते है। वहीँ सालों भर देश- विदेश के कोने कोने से पिंडदानियों के आने सिलसिला लगा रहता है। 277 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रबड़ डैम राज्य का पहला रबड़ डैम होगा जो आकर्षण का केंद्र होगा। हैदराबाद की NCC कम्पनी के द्वारा डैम निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। रबड़ डैम के निर्माण होने से जँहा फल्गु नदी में सालों भर पानी का स्टोरेज होगा वंही गर्मी के दिनों में गया शहर का जलस्तर में भी काफी सुधार होने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं: