सीतामढ़ी : अनुशंसित 109 पंचायत सचिव को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

सीतामढ़ी : अनुशंसित 109 पंचायत सचिव को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया

sitamarhi-news-dm
सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं उप विकास आयुक्त विनय कुमार के द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार पटना के द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में सफल अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के पद पर सीतामढ़ी जिला के लिए पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा अनुशंसित 109 पंचायत सचिव को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला पंचायती राज विभाग, सीतामढ़ी के तत्वावधान में विभागीय सभी प्रावधानों का अनुपालन करते हुए समर्पित सभी प्रमाण पत्रों की जांचोंपरांत एवं प्राप्त शपथ पत्र के आधार पर सभी सफल अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के पद पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत दिया गया है. उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को  पंचायत के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा, ग्राम पंचायतों में प्राप्त राशि को ग्राम सभा के तहत ही खर्च किया जाता है जिसे लेकर विशेष रूप से जानकारी दी, पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा. जिसे लेकर आपको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा अपनी जिम्मेवारी पर आप खरे उतरे. वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा नवनियुक्त पंचायत सचिवों को उत्साहवर्धन करते हुए नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई दी गयी. साथ ही उन्होंने कहा कि आपका काम ही आपको पहचान देगा वर्तमान में पंचायत सचिवों की संख्या काफी कम होने से सरकार की विकासात्मक योजनाओं को पूरा करने में कमी रहती थी. आप की नियुक्ति से सरकार की पंचायत स्तरीय योजनाओं को सफल बनाया जा सकता है आप सभी की जिम्मेदारी पंचायत में बहुत ही महत्वपूर्ण है. ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद ही धरातल पर काम होता है. अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से लें ताकि अपने कार्यों को धरातल पर सही से कर सके. आप अपने कार्यों को सजगता एवं सहजता से करें किसी के बहकावे में नहीं आए. वित्तीय नियम एवं पंचायती राज एक्ट को अच्छे से समीक्षा कर ले. तकनीकी युग में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यों की समीक्षा करें. कार्यों का निष्पादन सही ढंग से करें. जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें नियमों की जानकारी रखें. जनता की अपेक्षाओं को पूरा करें जिससे पंचायत से लेकर जिले तक का विकास हो. सरकार की सभी योजनाओं में पंचायत सचिव की भूमिका रहती हैं. अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन समय करना सुनिश्चित करें. सरकार के विकासात्मक कार्यों को गुणवत्तापूर्ण धरातल तक पहुंचाएं. समाज सुधार से संबंधित जितनी भी गतिविधियां है उनका जागरूकता करें. आपकी नौकरी से ही पंचायत, समाज के साथ-साथ आपके परिवार को अच्छे से चलाया जा सकता है. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी उपस्थित थी.      

कोई टिप्पणी नहीं: