बिहार : फागू चौहान और नीतीश ने बीपी मंडल को दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

बिहार : फागू चौहान और नीतीश ने बीपी मंडल को दी श्रद्धांजलि

fagu-chauhan-and-nitish-pay-tribute-to-bp-mandal
पटना 25 अगस्त, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बी. पी. मंडल को जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मंडल की जयंती गुरुवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन देशरत्न मार्ग चैराहे पर स्थित स्व. मंडल की प्रतिमा के निकट आयोजित की गई, जहां राज्यपाल श्री चौहान, मुख्यमंत्री श्री कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी, स्व. मंडल की पुत्री वीणा देवी, उनके पौत्र एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक डाॅ. मनीष कुमार मंडल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्री मंडल को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हम स्व. मंडल के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। मधेपुरा में हम इनके घर पर भी जाते रहे हैं। इनके परिवार के लोगों से बहुत अच्छा संबंध है। इनके प्रति हमलोगों का सम्मान का भाव है। स्व. मंडल की मूर्ति यहां स्थापित की गई है, हम यहां हर बार आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: