मधुबनी : पूजा पंडालों की अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया अभियान। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

मधुबनी : पूजा पंडालों की अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया अभियान।

  • अग्नि सुरक्षा का लेकर जिले में लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता 

Fire-safty-training-madhubani
मधुबनी, जिला अग्निशाम पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी प्रभारी अग्निशमालाय पदाधिकारी को पूजा पंडालों का अग्नि अंकेक्षण करने के निर्देश  आलोक में दुर्गा पूजा  पंडालों में  पंडाल निर्माता से एक प्रति घोषणा पत्र प्राप्त कर एवं एक प्रति मुख्य दृश्यमान स्थल पर  प्रदर्शित कराया गया एवं  साथ ही अग्नि निरोधक पंडाल बनाने से संबंधित प्रक्रिया एवं सुरक्षा हेतु  मानक  से संबंधित की जाने वाले उपाय के पत्र भी प्रदर्शित करते हुए पंडाल मलिक को उक्त पत्र के कंडिकवार अनुपालन हेतु प्रेरित्कीय गया, एवं पूजा पंडाल में अग्नि सुरक्षा से संबंधी पोस्टर, पपम्लेट का वितरण कर एवं साथ ही जगह जगह प्रदर्शित किया गया। इस संबंध में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हो कर जयनगर अग्निशमालाय प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह, फुलपरास अग्निशमालाय प्रभारी  रामाकांत प्रसाद एवं अग्निशमालाय प्रभारी झंझारपुर के द्वारा कार्य किया गया।।

कोई टिप्पणी नहीं: