पटना, भारतीय मानक ब्यू रो, पटना शाखा कार्यालय ने आज 06 सितम्बटर 2022 को अररिया में राजकीयकृत +2 उच्च, विद्यालय एवं पूर्णिया में राजकीयकृत बालिका उच्चट विद्यालय में स्टैंिडर्ड क्लकब का उदघाटन किया। इस अवसर पर स्टैंाडर्ड क्ल ब के सदस्य छात्राओं के बीच स्टैं डर्ड राइटिंग कम्पीयटीशन का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूशरो ने पूरे देश के स्कूलों में स्टैंाडर्ड कल्बोंब का गठन किया है जिसमें विज्ञान के शिक्षक को मेंटर बनाया गया है एवं छात्र-छात्राओं को मेम्ब्र बनाया गया है। बिहार में भी 22 जिलों के 25 स्कू लों में क्लैब बनाया गया है एवं आगे और कई स्कूेलों क्लैब बनाए जाएंगें। स्टेंनडर्ड कल्बा का उद्देश्यू छात्र-छात्राओं के बीच मानकीकरण के विषय में जागरूकता पैदा करना है। मानकीकरण के विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच कई तरह के कार्यक्रम जैसे- स्टैंरडर्ड राइिटंग, क्वियज, वाद-विवाद आदि आयोजित किए जाते हैं एवं विभिन्न् विषयों के मानक की जानकारी उनके बीच उपलब्धि करानी है। बच्चेा उपलब्ध जानकारी को अन्य बच्चों के बीच चर्चा के माध्यरम से बॉंटेंगे। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यू रों पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञा.बी, नीरज कुमार महतो, ने अररिया में राजकीयकृत+2 उच्चव विद्यालय में एवं वैज्ञा.बी सुश्री अनमोल अग्रवाल ने पूर्णिया में राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूलरो के स्टैंैडर्ड क्लीब का उद्देश्य एवं बीआईएस के कार्यकलापों के बारे में बताया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्नद भारतीय मानकों के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें पैकेजबंद पेयजल की जानकारी प्रमुख थी। प्रशांत कुमार तिवारी, एस.पी.ओ. ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर स्कूचल के शिक्षक एवं मेंटर उपस्थिरत थे एवं प्रतियोंगिता के आयोजन में अपनी भूमिका निभायी। छात्र-छात्राओं के बीच उत्सा हबर्द्धन के लिए स्टैंीडर्ड राईिटंग के लिए पुरस्का र दिए गए।
मंगलवार, 6 सितंबर 2022

बिहार : भारतीय मानक ब्यूरो ने अररिया, पूर्णिया में स्टैंडर्ड क्लब का किया उदघाटन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें