मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सत्र 2022 - 23 का उद्घाटन लकसायर - सतलखा के मैदान में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। अध्यक्षा बिन्दु गुलाब यादव ने कहा कि मधुबनी शहर में जल्द ही स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया जायेगा। साथ ही जिला लीग प्रतियोगिता में दिए जा रहे पुरुस्कारों का अनावरण भी किया। उद्घाटन मैच याशीन स्पोर्ट्स क्लब विस्फी वनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगाव के बीच खेला गया। मौसम खराब होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ जो 30 - 30 ओवर का खेला गया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगाव ने याशीन स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब विस्फी को 125 रनों से हराया। टॉस जीतकर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट खोकर अविनाश आर्यन के धमाकेदार शतक 94 गेंदों में नाबाद 130 रन जिसमें 14 चौका और 8 छक्का लगाया।सरोज यादव ने 72 गेंदों में 73 रन जिसमें 12 चौका लगाया , के बदौलत 4 विकेट खोकर 250 रन बनाया। याशीन स्पोर्ट्स के गेंदबाज दिलनवाज अल्लन ने 40 रन देकर 3 विकेट और हसन राजा ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए याशीन स्पोर्ट्स विस्फी की टीम 30 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 125 रन ही बनाया। जिसमें संस्कार ने नावाद 48 रन , राजू यादव 17 रन , अंसारुल हक 15 रन और यश कीर्ति ने 11 रन बनाया।फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगाव के गेंदवाज सुमन पांडेय 26 रन देकर 2 विकेट, नरेश सहनी 17 रन देकर 2 विकेट, कप्तान बिनोद दत्ता 19 रन देकर 1विकेट लिया। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार अविनाश आर्यन को दिया गया। मौके पर क्रिकेट संचालन समिति संयोजक कालीचरण, सदस्य सुरेन्द्र नारायण सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, संयोजक अनिल कुमार सोनू, सदस्य अर्जुन सिंह विन्दे, मिहिर चन्द्र झा,उप प्रमुख मुहम्मद इस्राइल, मधु राय, उमर अंसारी, पूर्व प्रत्याशी जदयू विस्फी मनोज यादव, मुहम्मद मोफिल, नियाशा कुमारी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
गुरुवार, 5 जनवरी 2023
मधुबनी : बिंदु ने किया जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें