मधुबनी : मां मनसा देवी मंदिर में शंकराचार्य द्वारा प्राणप्रतिष्ठा संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 24 मई 2023

मधुबनी : मां मनसा देवी मंदिर में शंकराचार्य द्वारा प्राणप्रतिष्ठा संपन्न

Mansa-devi-mandir-madhubani
कलुआही/मधुबनी, गोवर्धन मठ जगन्नाथ पुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में कलुआही प्रखंड के हरिपुर बक्शी टोल गांव स्थित करीब 2 करोड़ की लागत से बनने वाली मां मनसा देवी की मंदिर मैं 24 मई  बुधवार को  शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के द्वारा मनसा देवी के मूर्ति को राम प्रतिष्ठा सम्पन्न हुआ इसके साथ साथ लोगों को मंदिर समर्पित किया। शंकराचार्य  6:30 बजे अपने कुटी से हजारों श्रद्धालुओं के साथ हरिपुर बख्शी टोला गांव स्थित सती माई मंदिर के बगल मे स्थापित नवनिर्मित मां मनसा देवी मंदिर पहुंचा वहां पहुंचकर सुरक्षा के घेरे में मंदिर में प्रवेश किया एवं मां मनसा देवी के गर्भ में जाकर मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया इसके साथ ही मंदिर में लोगों का पूजा अर्चना शुरू हो गया। शंकराचार्य मंदिर के चारों ओर घूम कर  मंदिर के ऊपर नीचे बने हुए कलाकृति को देखकर प्रफुल्लित हो उठा। शंकराचार्य  के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में खचाखच श्रद्धालु भरा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: