दिल्ली में 29 अक्टूबर को होगी मुस्लिम महापंचायत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

दिल्ली में 29 अक्टूबर को होगी मुस्लिम महापंचायत

muslim-maha-panchayat-delhi
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर, दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अक्टूबर को 'मुस्लिम महापंचायत' आयोजित की जाएगी, जिसमें समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों को उठाया जाएगा। इसके आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने बताया कि इसका आयोजन 'वी द इंडियन मुस्लिम' के बैनर तले किया जा रहा है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह आयोजन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है और समुदायों के बीच शांति की अपील करने के लिए है। ’’ उन्होंने वकील महमूद प्राचा के साथ मुसलमानों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की। वकील महमूद प्राचा ने कहा, ‘‘मुसलमानों की जनसंख्या भारत की आबादी का 15 प्रतिशत है। इस महापंचायत में भारतीय मुसलमानों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ’’ प्राचा ने आरोप में लगाया, ‘‘ भारतीय मुसलमानों को अपने ही देश में शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में पीछे धकेला जा रहा है। चरमपंथी समूह मुसलमानों के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं, पीट-पीटकर हत्या करने और मुठभेड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं... उनकी दुकानों और घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। ’’ रज़ा ने यह भी आरोप लगाया कि ''हमारी पहचान मिटाने'' की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ''हमें संप्रदायों, समूहों से ऊपर उठकर इस महापंचायत में हिस्सा लेना चाहिए।''

कोई टिप्पणी नहीं: