मधुबनी : बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

मधुबनी : बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

Madhubani-dm-election-meeting
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई आयोजित, अभ्यर्थी व्यय प्रबंधन कोषांग के कार्यो को सफलता पूर्वक निर्वहन को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित  की गई। बैठक में नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय प्रबंधन कोषांग,एस डी सी बैंकिंग ,एलडीएम, एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा निर्वाचन– 2024 में  निर्वाचन से संबंधित व्यय /खर्च नजर रखने एवं चुनाव से पहले  अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असमान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन पर  जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में सभी बैंकों के साथ बिंदुवार निर्धारित एजेंडे पर समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। लोक सभा आम निर्वाचन  से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन की रिपोर्ट ससमय  उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) इसकी निगरानी करेंगे और रिपोर्ट भी देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान या चुनाव से पहले और असमान्य राशि के निकासी व हस्तांतरण पर गहरी नज़र रखेंगे। एलडीम पैसों की अत्यधिक लेनदेन पर नजर रखेंगे और इस संबंध में अपना रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।कुछ खास बैंक खातों से छोटी-छोटी मात्रा में ऑनलाइन कई व्यक्तियों के खाते में राशि ट्रांसफर पर विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से बड़े मात्रा में लेन देन को लेकर सतर्कता बरतने के लिए बैंकों को एल डी एम निर्देश देंगे और उनके द्वारा इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: