पटना : कृषि अनुसंधान परिसर के माध्यम से किसानों ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अगस्त 2024

पटना : कृषि अनुसंधान परिसर के माध्यम से किसानों ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया

Farmer-in-patna
पटना (रजनीश के झा) । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों ने मत्स्य बीज उत्पादन तथा चौर विकास माध्यम से मछली पालन के लिए जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से दरभंगा के किसानों को प्रक्षेत्र भ्रमण करवाया | इस दौरान कुल 30 किसान थे, जिनमें 6 महिलाओं ने भी मछली पालन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ. विवेकानंद भरती, वैज्ञानिक ने किसानों को चौधरी मत्स्य बीज केंद्र, जनदाहा, वैशाली ले जाकर मत्स्य बीज उत्पादन के लिए वास्तविक संरचना स्थापित करने, मत्स्य बीज परिवहन का तरीका और तालाब में बीज संचयन की विस्तृत जानकारी दी। 


उन्होंने मस्त्य पालकों को तालाब के पानी और मिट्टी की जाँच के विभिन्न तरीकों के बारे में भी जानकारी किसानों के तालाब पर ही दी | समेकित मछली पालन हेतु चौर के उपयोग के लिए डॉ. तारकेश्वर कुमार, वैज्ञानिक ने किसानों को जागरूक किया | चौर को फायदेमंद तरीके से समेकित मत्स्य पालन में रूपांतरण को किसानों को दिखाने के लिए शाहजादापुर चौर, समस्तीपुर ले जाया गया|  प्रगतिशील किसानों द्वारा तालाब का प्रबंधन देखकर और उनके अनुभव से सभी किसान मत्स्य पालन के प्रति काफी प्रेरित हुए| प्रगतिशील किसानों ने कहा कि मत्स्य पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसके द्वारा किसान किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मछली बेच कर अच्छी-खासी आय प्राप्त कर सकता हैं | मत्स्य पालन के अलावा किसी अन्य कृषि व्यवसाय में इस तरह की आपातकालीन रुपये की व्यवस्था नहीं की जा सकती है| अतः वैज्ञानिक तरीके से मछली का बीज उत्पादन और मत्स्य पालन का व्यवसाय किसी भी तरह से नुकसानदेह नहीं है| किसानों को अग्रसर होकर वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार मस्त्य पालन करना चाहिए| प्रगतिशील किसान के तौर पर प्रक्षेत्र भ्रमण के समय वैशाली के मत्स्य बीज उत्पादक श्री त्रिपुरारी चौधरी, चौर मस्त्य विकास में शामिल समस्तीपुर के श्री सुनील कुमार और श्री कौशल कुमार उपस्थित थे|

कोई टिप्पणी नहीं: