- गांव नगर में कई स्थानों पर हुआ यात्रा का स्वागत
सीहोर। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत मध्यप्रदेश के तत्वाधान संत शिरोमणि रविदास जी बेगमपुरा संदेश यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा भोपाल लोकसभा क्षेत्र के नगर और गांवों में पहुंच कर संत रविदास के विचार, उनका संदेश और उनके बताए मार्ग को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। शनिवार को संदेश यात्रा सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांव में पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। ग्राम दोराहा, झरखेडा, सेमरादांगी, रायपुरा, जमोनिया टेंक, मंडी, भोपाल नाका, सैकडाखेडी बायपास में लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा के संबंध में अहिरवार समाज संघ के जिला मीडिया प्रभारी कपिल सूर्यवंशी ने बताया कि बेगमपुरा संदेश यात्रा 26 अगस्त से भोपाल अशोका गार्डन से शुरु की गई थी, जो भोपाल लोकसभा क्षेत्र के 1001 गांवों में भ्रमण करेगी। जिसका समापन 15 सितंबर को रविदास मंदिर जिंसी भोपाल में होगा। यात्रा में संरक्षक नेपाल सिंह दामले, धर्म प्रचारक राधाकिशन दास, प्रदेश अध्यक्ष माधोसिंह रविदासिया, सेवक दास महाराज, यात्रा प्रभारी प्रतापचन्द्र जाटव और भागीरथ अहिरवार, सीताराम पटेल, लक्ष्मीनारायण अहिरवार चल रहे हैं। शनिवार को मुख्यालय पर रात्रि विश्राम रहा, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाजजनों ने अपनी बात रखी। अहिरवार समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अहिरवार ने कहा कि संत रविदास ऐसा राज चाहते थे जिसमें मानव-मानव समाज रहे। किसी से कोई भेदभाव न हो। उन्हें के विचारों को संविधान में सम्मिलित किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सूर्यवंशी, संगीता गोलिया, संभाग अध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, संभाग सचिव विनोद बडोदिया, प्रदीप सरकार, मंशाराम अहिरवार, नर्बदा प्रसाद अहिरवार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें