मधुबनी, 16 नवंबर । भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक आज माले नगर, लहेरियागंज में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर चल रही है।राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।बड़े अधिकारियों की लूट लगातार उजागर हो रहा है।संजीव हंस और गुलाब यादव की अकूत संपत्ति को ईडी ने पकड़ा है लेकिन राज्य सरकार की चुप्पी बनी हुई है।नीतीश सरकार का शासन बड़े अधिकारियों और माफियाओं के लुट का शासन है।इस बोझ को उतार फेंकना बिहार की जरूरत बन गई है।भाकपा माले इस अभियान में उतरी हुई है।राज्यव्यापी पदयात्राएं संगठित हुई हैं और पटना में आयोजित विराट न्याय सम्मेलन से यह मांग की गई कि जो जहां बसे हैं,उन्हें सरकार बासगीत पर्चा मिले।जनविरोधी स्मार्टमीटर सरकार वापस ले और जीविका कैडर सहित सभी स्कीम वर्कर्स–आशा,आंगनबाड़ी और विद्यालय रसोइयों को सम्मानजनक मासिक मानदेय दे। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट द्वारा भूमिहीनों को जमीन के बदले 1लाख देने की घोषणा छलावा के सिवा कुछ नहीं है क्योंकि इससे कहीं 3डिसमिल जमीन नहीं मिलेगी उल्टे प्रशासनिक लूट बढ़ेगी।जरूरत है कि सरकार बसे हुए लोगों को पर्चा दे और भूमिहीनों के लिए जमीन खरीद कर कॉलोनी बनाकर दे। राज्य स्थाई समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि राज्य सरकार को स्मार्टमीटर अविलंब वापस लेते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली गरीबों को देना चाहिए। जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि जिला में प्रचाधारियों को दखल कब्जा दिलाने और गरीब बसाओ आंदोलन तेज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला में तेजी से भाकपा माले का विस्तार हो रहा है।बैठक को अन्य लोगों के अलावा मदनचंद्र झा,योगनाथ मंडल,कामेश्वर राम,भूषण सिंह,श्याम पंडित,उत्तिम पासवान,महा कांत यादव,विश्वंभर कामत,लक्ष्मण राय ,योगेंद्र यादव ने संबोधित किए।
शनिवार, 16 नवंबर 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : भूमिहीनों के वास आवास के प्रति भाजपा की नीतीश सरकार की घोषणा छलावा है : धीरेंद्र
मधुबनी : भूमिहीनों के वास आवास के प्रति भाजपा की नीतीश सरकार की घोषणा छलावा है : धीरेंद्र
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें