बड़े पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर। छोटे पर्दे पर भी रिकॉर्डतोड़ धमाका।
#Pushpa2TheRule (हिंदी) ने मचाया रिकॉर्डतोड़ धमाल – 5.1 TVR के साथ 5.4 करोड़ लोगों तक पहुंच! ❤🔥 आइकॉनिक रूल अब भी जारी है।
सच में, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और इस बार मुकाबले में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर को भी पीछे छोड़ दिया है। 5.1 की ज़बरदस्त TVR रेटिंग के साथ फिल्म ने देश की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली T20 लीग को भी मात दे दी, जिसकी एवरेज रेटिंग 3.9 रही। यह वाकई फिल्म की जर्नी का बेहद खास मुकाम है। यह अल्लू अर्जुन के जादू की ताकत है, जो हर प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल के साथ कामयाबी की एक मिसाल पेश की है। जहां एक तरफ उन्होंने फिल्म से जनता का दिल जीत लिया, वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने सिर्फ हिंदी में ही ₹800 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब ₹1800 करोड़ तक पहुंच गया। अब हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है कि अल्लू अर्जुन अब आगे क्या लेकर आने वाले हैं। एक बात तो तय है—आइकॉन स्टार जो भी अगली बार स्क्रीन पर लाएंगे, वो धमाकेदार ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें