मुंबई (रजनीश के वो)। सुपर डांसर चैप्टर 5 इस बार खूब चर्चा में है क्योंकि इसमें इंटरनेट सेंसेशन और टैलेंटेड बच्चों को एक साथ देखने को मिल रहा है। इन्हीं में से एक हैं आध्याश्री, जिनकी एक के बाद एक परफॉर्मेंस सबका ध्यान खींच रही है। आने वाले एपिसोड में आध्याश्री ‘घूमर’ पर परफॉर्म करती नजर आएंगी और उनकी यह परफॉर्मेंस डांस रियलिटी शोज़ के लिए एक नया बेंचमार्क बनती दिख रही है। पहली बीट के साथ ही आध्याश्री की खुशबूरत घूमर, बिल्कुल सही टाइमिंग और सबसे खास, उनके दमदार एक्सप्रेशन्स इस परफॉर्मेंस को यादगार बना देते हैं। जज इतने ज़्यादा इम्प्रेस हो जाते हैं कि खड़े होकर तालियां बजाते हैं! गर्व और खुशी से भरा वो पल और भी खास हो जाता है जब आध्याश्री मंच से उतरकर जजों के पास जाती हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। जज शिल्पा शेट्टी तो खुशी से झूम उठी और कहा, “हर डांसर की एक खास स्टाइल होती है, लेकिन जो डांसर किसी एक स्टाइल में बंधा नहीं होता, वही असली वर्सेटाइल होता है। आध्याश्री तो एक्सप्रेशन की दुकान है; ये तो छोटी गोविंदा है। इसमें गोविंदा जैसी खूबियां हैं।” चाहे आप डांस के दीवाने हों या बस अच्छा एंटरटेनमेंट पसंद करते हों, ये एपिसोड आपके लिए ही है जिसे आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते। देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।
बुधवार, 30 जुलाई 2025
Home
टीवी
मनोरंजन
मुंबई : आध्याश्री को शिल्पा शेट्टी ने दिया खास टाइटल, कहा "छोटी गोविंदा, एक्सप्रेशन की दुकान"
मुंबई : आध्याश्री को शिल्पा शेट्टी ने दिया खास टाइटल, कहा "छोटी गोविंदा, एक्सप्रेशन की दुकान"
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें