मधुबनी : अली असरफ फातमी का राजद ने किया नागरिक अभिनंदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 अगस्त 2025

मधुबनी : अली असरफ फातमी का राजद ने किया नागरिक अभिनंदन

Ali-ashraf-fatmi-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मधुबनी आगमन पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत नूरचक में युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर के अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अब्दुल हई, मनोज यादव, बेचन यादव, पूर्व उप प्रमुख मो. मोहिउद्दीन, पंकज यादव अजीत मंडल सहित राजद के भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अली असरफ फातमी को मिथिला परंपरा से स्वागत किया गया।


अपने संबोधन मे पूर्व मंत्री अली असरफ फातमी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जनता के सहयोग से तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है। संविधान में जो विधि-व्यवस्था बनाया गया है उसे हर हाल में एनडीए को पालन करना होगा। चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन किए जाने पर घोर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जनता इस बार पूरी बात जान रही है। तेजस्वी की सरकार बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अली अशरफ फातमी का कहना है कि अल्पसंख्यकों को यह विश्वास दिलाना है कि उनकी समस्याओं का निदान लालू-तेजस्वी के नेतृत्व में ही संभव है। इसके लिए प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता हर गांव-मोहल्ले में समाज विशेष के लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कर उनकी समस्याएं जानेंगे और लालू-नीतीश के विचार से उन्हें अवगत कराएंगे। राजद की सरकार बनी तो दो वर्षों के भीतर सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी और विवादों का निपटारा कर दिया जाएगा। मदरसा में रोजगार और नौकरी देने वाली शिक्षा मिलेगी। इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। अल्पसंख्यकों के गांव-मोहल्ले में सभी को शिक्षित करने के लिए पठन-पाठन की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। राजद नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा भारत का संविधान सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। यह प्रत्येक भारतीय को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का अधिकार देता है। लेकिन आज संविधान खतरे में है। सत्ता में बैठे नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। भाजपा आर. एस . एस के बड़े-बड़े नेताओं का इरादा है कि संविधान की प्रस्तावना से सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द को हटा दिया जाए। भाजपा को 2024 के चुनाव में 400 सीटें मिल जाती, तो वो संविधान को बदल देते। लेकिन ये देश की जनता की ताकत है, उन्होंने 400 पार कहने वालों के मुंह पर तमाचा मारा।

कोई टिप्पणी नहीं: