मधुबनी : केंद्रीय विद्यालय बनाने को लेकर बुद्धिजीवियों की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 अगस्त 2025

मधुबनी : केंद्रीय विद्यालय बनाने को लेकर बुद्धिजीवियों की बैठक

Central-school-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। स्टेशन चौक स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस के बगल में पूर्व पत्रकार सुभेश चंदर झा के आवास पर मधुबनी जिले के बुद्धिजीवियों ,समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों को बैठक वरिष्ठ समाजसेवी ज्योति रमन झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि केंद्रीय विद्यालय मधुबनी जिला मुख्यालय के आस पास  बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन  उक्त विद्यालय को झंझारपुर में बनाए जाने की साजिश की जा रही है । बैठक में उपस्थित  वक्ताओं ने इस साजिश पर गहरी चिंता व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो0 शीतलांबर झा ने बैठक में कहा कि बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण संस्था जैसे मेडिकल कॉलेज ,पॉलिटिकल कॉलेज  ,मिथिला हाट एवं औद्योगिक क्षेत्र समेत कई संस्था झंझारपुर में बनाया गया है ।उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मुख्यालय के आसपास केंद्रीय विद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव गया था लेकिन मधुबनी विरोधी मानसिकता के कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए उक्त विद्यालय को झंझारपुर ले जाने का प्रयास कर रहे है ।बैठक में में सर्वसम्मति से  प्रो0 शीतलांबर झा के संयोजकत्व में 21 सदस्यीय मधुबनी मुख्यालय के आस पास केन्द्रीय विद्यालय बने समेत अन्य मुद्दों को ले कर मधुबनी बिकास मोर्चा का गठन किया । पंडौल मुखिया महासंघ के अध्यक्ष राम कुमार यादव को सह संयोजक बनाया गया ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 07 अगस्त को इस मुद्दे को ले कर जिला पदाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिल कर मांग पत्र दिया जाएगा । बैठक में  पूर्व मंत्री विधायक समीर कुमार महासेठ , राम कुमार यादव ,प्रो0 मुनेश्वर यादव ,आशीष कुमार झा ,विष्णुदेव सिंह यादव ,शाह जहां अंसारी ,जटाधार पासवान ,राजेंद्र यादव अविनाश कुमार झा ,सुभेश चंद्र झा , सत्येंद्र पासवान ,अकील अंजुम , अशोक कुमार ,मुस्तकीम राईन,अजीत नाथ यादव ,मिथिलेश ठाकुर एवं आलोक कुमार ठाकुर ,विदेश चौधरी ,मुनींद्र कुमार झा ,प्रफुल्ल चंद्र झा ,रुद्र नारायण यादव ,महताब आलम जय कुमार झा डॉ योगेन्द्र मिश्र एवं गोपाल यादव के अलावे दर्जनों लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं: