वाराणसी : पूज्य मातृवियोग में डूबा काशी पत्रकार संघ परिवार,मुखाग्नि उनके पुत्र राजेश कुमार गुप्ता ने दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

वाराणसी : पूज्य मातृवियोग में डूबा काशी पत्रकार संघ परिवार,मुखाग्नि उनके पुत्र राजेश कुमार गुप्ता ने दी

Journalist-mother-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। काशी पत्रकार संघ के कर्मचारी राजेश कुमार गुप्ता की पूज्य माताजी श्रीमती सावित्री देवी (68 वर्ष) का रविवार की सुबह लगभग सात बजे उनके खोजवां स्थित आवास पर शांतिपूर्वक स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि काशी का पत्रकार जगत भी शोकाकुल हो उठा है। सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और पारिवारिक मूल्यों में रची-बसी श्रीमती सावित्री देवी अपने पीछे दो पुत्र, तीन पुत्रियां तथा पौत्र-पौत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही शुभचिंतकों, परिचितों और पत्रकारों का उनके आवास पर तांता लग गया। दिवंगत आत्मा की अंत्येष्टि रविवार दोपहर लगभग 12 बजे हरिश्चंद्र घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार और गमगीन वातावरण में संपन्न हुई। मुखाग्नि उनके पुत्र राजेश कुमार गुप्ता ने दी। इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ सहित विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया संस्थानों से जुड़े बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। घाट पर उपस्थित पत्रकारों, शुभचिंतकों और परिजनों की आंखें नम थीं। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्रीमती सावित्री देवी का जीवन सादगी, त्याग और संस्कारों का प्रतीक रहा, जिसकी स्मृतियां सदैव परिवारजनों के हृदय में जीवित रहेगी. 

कोई टिप्पणी नहीं: