सभी नोडल अधिकारी सौं े गये दायित्वांे को समय सीमा मंे ूर्ण करंे -जिला निर्वाचन अधिकारी
राजग़ढ १२ मार्च,२०१४ लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उन्हंे सौं े गये दायित्वांे को समय सीमा मंे ूर्ण करंे । किसी अधिकारी को किसी ्रकार की कोई कठिनाई हो तो वे तत्काल बताएं,ताकि उनका हल समय रहते निकाला जा सके । उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियांे की बैठक मंे दिये । श्री शर्मा ने नोडल अधिकारीवार उन्हंे सौ े गये दायित्वांे की समीक्षा करते हुये कहा कि निर्वाचन कार्य समय सीमा मंे स� न्न कराना ब़डी एवं महती जवाबदारी है । इसमंे किसी भी ्रकार की ला रवाही बर्दाशत नही की जायेगी । उन्हांेने नोडल अधिकारी ्रशिक्षण से लोकसभा निर्वाचन से सबंधित मतदान दलांे सहित अन्य ्रशिक्षणांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली । उन्हांेने कहा कि निष् क्ष एवं निर्वाध निर्वाचन स� न्न कराने के लिये गुणवत्ता ूर्ण ्रशिक्षण अत्यावश्यक है । उन्हांेने कहा कि जितनी अच्छा ्रशिक्षण उतना अच्छा ही कार्य रिणाम होगा । उन्हांेने बताया कि जिले के ्रत्येक विधानसभा निर्वचन क्षेत्र मंे एक-एक उ़डन दस्ते सक्त्रिय कर दिए गए हैं । इसके अतिरिक्त लोकसभा निर्वाचन की अधीसूचना जारी होते ही आवश्यकतानुसार और उडन दस्ते सक्त्रिय किए जाएंगे । इसी ्रकार उन्हांेने मतदाता जागरूकता महाअभियान स्वी की गतिविधियां तेज करने के निर्देश भी संबंधित नोडल अधिकारी को दिए । नोडल अधिकारी रिवहन से निर्वाचन के दौरान लगने वाली वाहनांे की जानकारी लेते हुये कहा कि अच्छी वाहनांे का ही अधिग्रहण की जाए । रूट चार्ट के अनुसार अन्य वाहनांे का भी अधिग्रहण कर अधिग्रहित वाहनांे के वाहन चालक , रिचालक,क्लीनर आदि के वोटर आई.डी. भी लिये जाकर उन्हंे डाक मत त्र के माध्यम से मतदान करने हेतु भी तैयारी की जाए । श्री शर्मा ने नोडल अधिकारी मेन ावर मैनेजमंेट,सामग्री ्रबंधन,निविदा,वेबकास्िंटग एवं काउंटिंग, ईव्हीएम. ्रशिक्षण, एमसीसी, निर्वाचन व्यय निगरानी,आर्ब्जवर,लॉ एण्ड आर्डर,बेलेट े र, मीडिया एमसीएमसी, क�प्यूटराईजेशन, स्वी प्लान,डाक मत त्र,शिकायत निवारण एवं सहायत, मोनिटरिंग एण्ड क�यूनिकेशन प्लान, डमी बेलेट े र एवं नोडल अधिकारी ीओएल द्वारा किये जाने वाले कार्यो की विस्तार समीक्षा की । बैठक मंे ुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना ने ूर्व निर्वाचन मंे सामने आई समस्याआंे की जानकारी नोडल अधिकारियांे को दी तथा अनुभव के आधार र कमियांे को दूर करने की आवश्यता बताई । उन्हांेने कहा कि कानून व्यवस्था के लिये यथासंभव-यथाशीघ्र ुलिस बल मुहैया कराया जाना सुनिश्चित रहेगा । इस मौके र अतिरिक्त ुलिस अधीक्षक श्री संजयसिंह,उ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार चौहान सहित लोकसभा निर्वचन के मद्देनजर नियुक्त जिले के समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे ।
लोकसभा निर्वाचन २०१४ हेतु कॉल संेटर स्थाि त चौबीस घंटे चालू रहेगा, नोडल अधिकारी नियुक्त
राजग़ढ १२ मार्च,२०१४ लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये राजग़ढ संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत राजग़ढ जिला स्तर र घटनाआंे,शिकायतांे के अनुवीक्षण हेतु कलेकट्रेट कार्यालय राजग़ढ मंे कॉल संेटर स्थाि त किया गया है । कॉल संेटर का दूरभाष क्त्रमांक ०७३७२-२५५०८३ है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि कॉल संेटर चौबीस घंटे चालू रहेगा । उन्हांेने बताया कि हेल् लाईन के लिये तीन हंटिंग लाईन भी डाली गई है । कॉल संेटर के लिये श्री कमलेश बोन्डे सहायक सांि�यकी अधिकारी को ्रभारी नियुक्त किया गया है । श्री बोन्डे के सहायक के रू मंे श्री आशुतोष तिवारी विधि सह रीवीक्षा अधिकारी को तैनात किया गया है । इसके अलावा कॉल संेटर मंे ३ चक्त्रो मंे कर्मचारियांे को भी तैनात किया है । यह सभी कर्मचारी निर्वाचन संबंधी जानकारी ्राप्त करंेगे तथा महत्व ूर्ण घटनाआंे, ्रकरणांे,सूचनाआंे,शिकायतांे को नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्रसिंह यादव के माध्यम से तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी को ्रस्तुत करना सुनिश्चित करंेगे ।
बिना किसी भय,लालच,बिना जाति,धर्म,भेदभाव के करंे मतदान, कलेक्टर ने की मतदाताआंे से अ ील
राजग़ढ १२ मार्च,२०१४ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने जिले के मतदाताआंे से अ ील की है कि लोकसभा चुनाव हेतु मतदान आगामी १७ अ ्रैल,२०१४ को सम् न्न होने वाले है । उन्हांेने कहा है कि मतदाता एक जागरूक नागरिक की भूमिका मंे हैं । मतदान द्वारा अ ने ्रतिनिधि का चुनाव करना न सिर्फ उनका व्यक्तिगत अधिकार है,बल्कि देश के ्रति उनकी महत्व ूर्ण जवाबदारी भी है। उन्हांेने बताया कि भारत के संविधान मंे अ ने नागरिकांे को वोट डालने का मूल्यवान अधिकार दिया गया है । लेकिन किन्हीं रिस्थितियांे के चलते या ला रवाही के कारण हम मंे से कई मतदाता अ ने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं । उन्हांेने कहा कि मतदाताआंे की सुविधा के लिये वोटर लिस्ट सभी मतदान केन्द्रांे र बीएलओ के ास भी उ लब्ध है । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताआंे को फोटोयुक्त मतदाता र्ची भी उ लब्ध कराई जायेगी । साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उ योग करने के लिये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मुख्य स्थलांे र मतदाताआंे को ्रशिक्षण भी दिया जा रहा है । कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के समस्त मतदाताआंे से बिना किसी भय अथवा लालच के बिना जाति-धर्म भेदभाव के मतदान करने की अ ील की है । उन्हांेने कहा कि सभी मतदाता मतदान की तिथि १७ अ ्रैल को सारे काम छो़डते हुए अ ना वोट जरूर दंे एवं देश के सर्वागीण विकास मंे सहभागी बनंे । उन्हांेने मतदाताआंे से आग्रह किया है कि वे हर संभव रिस्थितियांे मंे संविधान द्वारा ्रदत्त वोट डालने के अधिकार का उ योग जरूर करंे । साथ ही अ ने रिवार के लोगांे, रिचितांे और मित्रांे को भी राष्ट्रहित मंे मतदान ्रक्त्रिया मंे भाग लेने हेतु ्रोत्साहित करंे ।
सद्भावना की चढाई चादर, मतदाताआंे को जागरूक करने हेतु बांधा गया मतबंधन
राजग़ढ १२ मार्च,२०१४ जिला मुख्यालय र आयोजित बाबा बदख्शानी उर्स मंे राष्ट्रीय कौमी एकता रिषद द्वारा मजार र सदभावना की चादर चढाई गई । गीता मानस ्रचार समिति ारायण चौक स्थित राम जानकी मंदिर से सादभावना की चादर लेकर जिले के कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, अतिरिक्त ुलिस अधीक्षक श्री संजयसिंह,एसडीएम श्री आर. ी. अहिरवार सहित सामाजिक बंधु बाबा की मजार तक गये और बाबा को चादर ेश की गई । इस मौके र शासकीय महाविद्यालय की व्याख्याता सुश्री वासंती मोघे द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव मंे मतदाताआंे को अ ने मताधिकार का उ योग करने हेतु जागरूक किया गया तथा उनके हाथांे मंे मतबंधन भी बांधा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें