भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी .सपा. के करीब 70 विधायक उसके सम्पर्क में हैं जो भाजपा में आना चाहते हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यहां खुलासा किया कि ये विधायक यह नहीं चाहते हैं कि अखिलेश यादव सरकार के गिरने में उन्हें कुछ असंवैधानिक करना पडे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये विधायक अपना इस्तीफा लिख चुके हैं लेकिन भाजपा इस सरकार को गिराना नहीं चाहती.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ऐसा कुछ नहीं करेगी जो गलत हो या वह कठघरे में खडी हो लेकिन यह तय है कि प्रदेश सरकार समय से पहले गिर जायेगी. खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के भ्रष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्री को तो जेल में होना चाहिए. इस मौके पर मौजूद केन्द्रीय राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि प्रदेश के लोग इस सरकार से ऊब चुके हैं. इस बीच खनन मंत्री श्री प्रजापति आज अमेठी में एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आरोप लगाया कि उनके भ्रष्टाचार संबंधी कागजात भाजपा में शामिल हुए .

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें