बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने यहां सदन में कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा की. उन्होने सदन के सफल संचालन में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.
विधानमंडल का शीलकालीन सत्र 19 दिसम्बर से शुरू हुआ था और इस सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें हुई 1 इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2014श।5 के लिए द्वितीय अनुपूरक व्ययशविवरणी और तत्संबंधी विनियोग विधेयक को पारित किया गया 1 इसी सत्र में 31 मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष का भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक :कैग: की राजस्व प्रक्षेत्र से संबंधित रिपोर्ट भी सदन में पेश की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें