राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज आरोप लगाया और कहा कि बिहार की जनता दल यूनाईटेड :जदयू: सरकार ने दलितों शमहादलितो को हमेशा से ही भावनात्मक रूप से ठगने का काम किया है और इसका नतीजा सत्तारूढ़ दल को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा. श्री कुशवाहा ने यहां पार्टी की ओर से आयोजित दलितश महादलित महासम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू सरकार ने दलितों को तीन डिसमील जमीन देने का वादा किया था लेकिन अभी तक किसी को भी नहीं दिया गया है । जमीन के नाम पर दलितोंको सिर्फ ठगा गया है । उन्होंने कहा कि सत्तारूढ दल के इस रवैये से दलित समाज के लोग अपने आप को ठगा महसूस क र रहे है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दलित समाज के लोग अब समझ चुके है कि जदयू सरकार के रहते उनका भला नहीं हो सकेगा 1 वोटों के सौदागरों का अब चलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोग जदयू सरकार की हर चाल को अब समझ चुके है और इसका नतीजा वर्ष 2015 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में देखने का मिलेगा.
श्री कुशवाहा ने कार्यर्कताों से आह्वान किया कि वे गावं गांव जाकर जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दलितोंके साथ की गयी उपेक्षा से लोगों को अवगत करायें 1 सत्तारूढ़ दल को जनता की अदालत में खड़ा करने का अब समय आ गया है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वादा किया था कि दलितों का सशक्तिकरण किया जायेगा लेकिन इस सरकार में सिर्फ मंत्रियोंका ही सशक्तिकरण किया गया है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में दलितों की शिक्षा क्या आलम है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है । दलित समुदाय के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाते है और स्कूल की स्थिति कितनी सुदृढ है यह बताने की जरूरत नहीं है । उन्होने कहा कि दलितों की सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है । आये दिन दलितों की हत्याऐं हो रही है और सरकार चुपचाप बैठी हुई है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डा अरूण कुमार ने कहा कि जिस तरह से लालूशराबड़ी सरकार में दलित उपेक्षित थे उसी तरह जदयू सरकार में भी इस समाज के लोग उपेक्षित है । जदयू सरकार ने सिर्फ अच्छे दिन दिखाने का वादा भर किया है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दलितों के हित में लड़ाई लड़ने का काम करेगी. इस मौके पर रालोसपा के सांसद रामकुमार शर्मा.पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर आजाद और पूर्व विधायक ललन पासवान समेत कई अन्य नेताों ने अपने विचार व्यक्त किये.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें