महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का र्सवर्च्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने के निर्णय पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत अन्य नेताों ने खुशी जाहिर की है। मुख्यमंत्री श्री मांझी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि देर से ही सही लेकिन यह सही निणरय है । श्री वाजपेयी को काफी पहले ही यह सम्मान मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 र्कपूरी ठाकुर और 22 वर्ष तक लगातार पहाड़ को काट कर रास्ता बनाने वाले माउंटेन मैन स्व0 दशरथ मांझी को भी भारत रत्न ने की मांग की. जनता दल यूनाईटेड :जदयू: के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि श्री वाजपेयी और स्व. मालवीय को पहले ही भारत रत्न मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी का कार्यकाल हमेशा लोगों को याद रहेगा. श्री वाजपेयी ने जिस बेहतर ढ़ंग से गठबंधन की सरकार को चलाया था. वह प्रशंसनीय है ।
भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी कहा कि श्री वाजपेयी को भारत रत्न देने में देर हुई लेकिन अब केन्द्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग जन जन की मांग थी और जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली सबमें खुशी की लहर दौड़ गयी। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सुदृढ़ .स्वावलंबी और स्वाभिमानी भारत के निर्माण में श्री वाजपेयी का योगदान अतुलनीय है । उनके कार्यकाल में देश के विकास को नयी दिशा मिली। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी दल की सीमा से उपर रहे और वह सबके बीच लोकप्रिय है । ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न से नवाजना स्वागत योग्य कदम है । संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक. पूर्व मंत्री रामाधार सिंह. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी:रालोसपा: के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद संजीव श्याम समेत कई अन्य नेताों ने भी श्री वाजपेयी को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार का आभार जताया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें