पत्रकारों ने किया निंदा प्रस्ताव पारित, जिला जनसम्पर्क द्वारा किया जा रहा भेदभाव
राजगढ़ । जिले के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा पत्रकारों में भेदभाव किया जा रहा है जिसकी जिले के पत्रकारों ने आपत्ति जताई है । जिले में आयोजित कार्यक्रमों से लेकर अन्य गतिविधियों में जिला जनसम्पर्क अधिकारी अशोककुमार द्विवेदी द्वारा महज दो चार मुह लगे पत्रकारों के अलावा बाकी के पत्रकारों से भेदभाव किया जा रहा है । यहाँ तक की कई मामलों में सुचना तक नही दी जाती । इसको लेकर जिले में संचालित गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेसक्लब जिलाध्यक्ष दिनेश जमींदार ने बताया की पत्रकारों का भी मान एवं सम्मान को ठेस पहुंचेगी तो किसी को नही बख्शा जाएगा चाहे वो कोई अधिकारी हो या आम , उन्होंने बताया की ज्यादातर पत्रकार को कोई विशेष मानदेय नहीं दिया जाता है और न ही हम किसी शासकीय संस्था के कर्मचारी है फिर भी जिला जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से प्रशासनिक गतिविधियों में भाग लेते है और उन्हें प्रकाशित कर समाज में जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभाते है लेकिन जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा किए जा रहे भेदभाव की हम निंदा करते है ।
संभागीय अध्यक्ष ने की शिकायत
राजगढ़ जिले के पत्रकारों से चर्चा उपरान्त जिला जनसम्पर्क अधिकारी की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संभागीय अध्यक्ष माखन विजयवर्गीय ने जनसम्पर्क विभाग भोपाल में संचालक लाजपत आहूजा को शिकायत पत्र भेजा है । पत्रकार राकेश सक्सेना , पत्रकार अरुण सक्सेना , अमित सक्सेना, इश्त्याकनबी खान, अरुण श्रीवास्तव, दीपक विश्वकर्मा, मुकेश सक्सेना, हरिशंकर चैरसिया, गजराजसिंह मीणा, सुरेश नागर, सत्यनारायण वैष्णव, कमल चैरसिया, मांगीलाल कुशवाह, इंतेखाब लोदी, पुष्पेन्द्र पाराशर, अनूप शर्मा, विनोद शर्मा, भागवत शर्मा, सुरेश शर्मा, मुकेश सेन सहित अन्य साथी पत्रकारों ने निर्णय लिया है की उक्त अधिकारी की मनमानी के चलते कलेक्टर के हस्तक्षेप के बिना जिले में शासकीय गतिविधियों के समाचार प्रकाशित नहीं किए जाए ।
सुषासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली षपथ
राजगढ 24 दिसम्बर,2014 सुषासन दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा प्रदेष में सुषासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने अधिकारियों-कर्मचारियों को संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अमरपाल सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति निमिषा जायसवाल,एसडीएम राजगढ श्रीमति अंजली ष्षाह सहित जिला कार्यालय परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे ।
उपभोक्ता दिवस उपभोक्ताओं को जागरूक करने मंगल भवन में लगी प्रदर्षनी
राजगढ 24 दिसम्बर,2014 जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन परिसर में जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्षनी का आयोजन किया गया । प्रदर्षनी का ष्षुभारम्भ कर प्रदर्षनी का अवलोकन कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ श्रीमति अंजली ष्षाह,जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.सी.मीना,उपभोक्ताओं से जुडी एजेन्सियों के स्थानीय संचालक मौजूद थे । इस अवसर पर नाप-तौल,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित पेट्र्ोल पम्प एवं रसोई गैस ऐजेन्सी होल्डरों द्वारा प्रदर्षनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया ।
राजगढ षहर की घूमघाटी में स्वच्छता अभियान आज जनप्रतिनिधि भी होंगे षामिल
राजगढ 24 दिसम्बर,2014 जिला मुख्यालय स्थित घूम घाटी किला मार्ग में प्रातः 8 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । अभियान में जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
ष्षस्त्र लायसेंस एवं आर्म डीलर लायसेंस नवीनीकरण हेतु विद्युत विभाग का अदेय प्रमाण-पत्र आवष्यक
राजगढ 24 दिसम्बर,2014 जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने राजगढ जिले के समस्त ष्षस्त्र लायसेंसधारियों एवं आम्र्स डीलरों से कहा है कि वे अपने ष्षस्त्र लायसेंस एवं आम्र्स डीलर लायसेंस आगामी नवीनीकरण कराने हेतु आवेदन कार्यालय में जमा करने से पूर्व म.प्र.विद्युत मण्डल से बिजली बिल का नो ड्यूज भी साथ में जमा करें । जिन लायसेंसधारियों द्वारा लायसेंस जिला कार्यालय में नवीनीकरण हेतु जमा कर दिये गये हें वह अपने लायसेंस प्राप्त करने हेतु बिजली बिल का नो ड्यूज जिला दण्डाधिकारी कार्यालय की लायसेंस ष्षाखा में तत्काल जमा करें ।
भूल और चूक का परिपार्जन ही सुषासन- सांसद सुषासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के
व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा हुई आयोजित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी हुए षामिल
राजगढ 24 दिसम्बर,2014 देष में सुषासन का नाम लेते ही सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम आता है । उन्होंने गांधी जी के सपनों को साकार करने कर्म किए और देष को दिषा दी । तंत्र और जनप्रतिनिधि मर्यादाओं को व्यवहारिक करें एवं कार्य परिणाम मूलक करें । जनहित सर्वोपरी हो । समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिले । इस उद्देष्य से भूल और चूक का परिपार्जन करना ही सुषासन है । यह विचार यहां उत्कृष्ट विद्यालय में सुषासन की प्रासंगिकता पर आयोजित परिचर्चा में क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर ने व्यक्त किये । इस अवसर पर विधायक सर्वश्री नारायणसिंह पंवार,हजारीलाल दांगी,अमरसिंह यादव एवं श्री कुंवर कोठार,पूर्व विधायक श्री रघुनंदन ष्षर्मा,नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि,कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री षषिकांतष्षुक्ला सहित जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख,षिक्षक,आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे । सुषासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री नागर ने कहा कि ष्षासन बदलने के साथ-साथ समाज की मानसिकता और व्यवहार भी बदलना आवष्यक है । आदमी स्वावलंबी और आत्म निर्भर बने । किसी को किसी कार्य के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाना पडे,की सुदृढ व्यवस्था हेतु सभी एक दूसरे के पूरक बने । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिस भूमिका में है उसके दायित्वों का निर्वहन वह बिना विसंगति के करें । सुपात्रों का चयन हो और वह समाज की प्रेरणा बने । इस उद्देष्य से सुचारू तंत्र के लिए प्रयास हों और कमियां दूर हों यहि सुषासन है । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने परिचर्चा में कहा कि समस्याएं जिस स्तर पर हों वही निराकृत हो । नियम गलत काम नही हो इस उद्देष्य से बनते हैं । उन्होंने कहा कि नियमों की व्यवस्था ऐसी नही होनी चाहिए जिससे सही काम रूके । उन्होंने कहा कि योजनाओं के सही क्रियान्वयन और गरीब एवं पिछडे तबके की सहायता के लिए स्वयं को पहल करनी होगी तब ही सही मायने में सुषासन की सार्थकता सिद्ध होगी । इस अवसर पर श्री ष्षर्मा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने की जानकारी देने पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्रीर श्री वाजपेयी के सम्मान में खडे होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया और खुषी जाहिर की । कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रघुनंदन ष्षर्मा, विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव,खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी,ब्यावरा श्री नारायण सिंह पंवार,सारंगपुर श्री कुवर कोठार, पुलिस अधीक्षक श्री ष्षषिकांत ष्षुक्ला,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी.अहिरवार ने भी पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी द्वारा सुषासन के लिए स्थापित उच्चतम मापदण्डों,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 अधिकारियो/कर्मचारियों ं का सम्मान किया गया और प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उपस्थित सभी को सुषासन की ष्षपथ दिलाई गई ।
जिला पंचायत सदस्य की उम्मीद्वारी के लिए 12 नामांकन भरे गए
राजगढ 24 दिसम्बर,2014 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीद्वारी हेतु जिला कार्यालय में 12 नाम निर्देषन पत्र भरे गए । इस आषय की जानकारी में जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्वाचन श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से अनारक्षित मुक्त वर्ग में उर्मिला बाई पति रामसिंह, बापूसिंह पिता लाल सिंह,रूपवती बाई पति ष्ष्याम सिंह तथा पूरीलाल पिता उम्मेद सिंह (दो नामांकन) ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए । इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से अनारक्षित महिला वर्ग में लीला पति लालजी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से अनारक्षित मुक्त वर्ग से पंकज कुमार पिता रमेषचन्द्र,यामिनी पति दीपक,निर्मला देवी पति रमेषचन्द्र तािा सरदार बाई पति भंवरलाल और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 अनारक्षित मुक्त वर्ग से राधेष्याम यादव पिता कंवरलाल (दो नाम निर्देषन) द्वारा अपने-अपने पर्चे भरे गए ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें