झारखंड में समाज को तोड़ना चाहती है भाजपा : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

झारखंड में समाज को तोड़ना चाहती है भाजपा : नीतीश

bjp-dividing-society-said-nitish
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड :जदयू: के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक गैर आदिवासी को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने पर भारतीय जनता पार्टी: भाजपा: की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि गैर आदिवासी रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा झारखंड में समाज को तोड़ना चाहती है। श्री कुमार ने यहां विधान परिषद के बाहर संवाददाताों से बातचीत में कहा कि झारखंड के अस्तित्व में आने के बाद से ही वहां किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की परम्परा रही है । रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर भाजपा ने इस परम्परा को तोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाकर यह साफ कर दिया है कि उसका आदिवासियों पर भरोसा नहीं है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में समाज को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए न कि तोड़ने का। गैर आदिवासी रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने से झारखंड का समाज टूटेगा 1 उन्होंने कहा कि आदिवासियों को एक बार फिर से उनकी उपेक्षा होने का एहसास होगा। भाजपा के निर्णय से झारखंड की जनता असहज महसूस कर रही है । उन्होंने झारखंड के अलग राज्य बनने की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड को नया राज्य बनाने के पीछे की मूल भावना आदिवासियों की उपेक्षा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: