सेक्टर अधिकारियों के आदेष में संषोधन
छतरपुर/25 दिसम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले में प्रथम चरण के दौरान सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के आदेष में संषोधन कर दिया गया है। प्रथम चरण में छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में 13 जनवरी को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे। संषोधित आदेष के अनुसार अब छतरपुर विकासखण्ड में सेक्टर क्रमांक 1 सुकवां के सेक्टर अधिकारी आंगनवाड़ी प्रषिक्षण केन्द्र नौगांव के सहायक संचालक श्री राजेन्द्र त्रिपाठी को बनाया गया है। सेक्टर क्रमांक 17 के लिये सहायक यंत्री कुटनी बांध जल संसाधन छतरपुर श्री हेमन्त कुमार गुप्ता को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। सहायक मत्स्य अधिकारी उप संचालक मत्स्य उद्योग प्रषिक्षण संस्थान नौगांव श्री कमलेष कुमार गुप्ता को रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रुप में रखा गया है। इसी तरह राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 2 तालगांव के लिये जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन, 7 पहरापुरवा के लिये सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र कुमार खटीक, 9 विक्रमपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी वन विजावर श्री दिनेष चन्द्र महाजन, 12 पहरा के लिये परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री पियूष मिश्रा, 17 गंज के लिये परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बिजावर श्री राजकुमार बागरी, 18 लखेरी के लिये परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री आर पी नायक, 22 चन्द्रनगर के लिये सहायक यंत्री कुटनी बांध जल संसाधन छतरपुर श्री आलोक कुमार खरे एवं 24 अकोना के लिये सहायक यंत्री कुटनी बांध जल संसाधन छतरपुर श्री राजकुमार गुप्ता को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रोजगार मेला एवं कैरियर प्रदर्शिनी का आयोजन 27 को
छतरपुर/25 दिसम्बर/जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रोजगार मेला एवं कैरियर प्रदर्षनी का आयोजन 27 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन ने बताया कि मेले में एसबीआई लाईफ इंष्योरेन्स छतरपुर, एस.एस.आई, एलआईसी, सेल मैन्यूफेक्चरिंग प्राईवेट लिमिटेड सीहोर और सलूजा फेवरिक्स एवं अन्य कम्पनी के अधिकारी भाग लेंगे। कक्षा 8वी से लेकर 12वी पास आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले में सिक्यूरिटीगार्ड के पदों केा छोडकर समस्त पदो ंके लिये लडके एवं लडकियां पात्र हंै।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें