नहीं होगा रेलवे का निजीकरण: मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

नहीं होगा रेलवे का निजीकरण: मोदी

  • देश में खोले जायेंगे चार रेल विश्वविद्यालय, विदेशी पूंजी से बढ़ायेंगे रेलवे में सुविधाएं  
  • एसी रेल पैसेंजर इंजन का भी किया लोकापर्ण, रेलवे में है रोजगार की बड़ी संभावनाएं 

modi in varanasi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के रेजवे कारखाना डीएलडब्ल्यू में एसी पैसेंजर रेल इंजन का लोकार्पण किया। कहा, इसका इंजन 4500 अश्वशक्ति का है, जो कोहरे में भी आसानी से परिचालन हो सकेगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने डीजल रेल इंजन कारखाना में विस्तारीकरण की भी बात बताते हुए कहा, मुझे बचपन से रेलवे की आदत है। रेल से देश को आगे बढ़ना है। रेलवे में रोजगार की बढ़ी संभावना। देश में चार रेल विश्वविद्यालय स्थापित किये जाएंगे। रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। इस बारे में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। रेल परिवार इसे लेकर कोई चिंता न करे। 

रेलवे के विस्तारीकरण के लिए वह संकल्पत है। इसके लिए वह विदेशी पूंजी निवेश का सहारा लेना भी पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे और रेलवे में वह हर सुविधा का विस्तार करेंगे, जिसकी आज जरुरत है। मेक इन इंडिया के मंत्र को अंगीकार करते हुए हमें देश की हर जरूरत की चीज अपने यहां बनाना है। मेक इन इंडिया के मंत्र से देश अपनी चीजों को खुद बनाएगा। रक्षा के क्षेत्र में हर चीज बाहर से लाते हैं, इसे बदलना है। मोबाइल बाहर से ला रहे है, वायुमंडल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: