पन्ना : मोहन्द्रा पप्पू गिरोह का हुआ खात्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

पन्ना : मोहन्द्रा पप्पू गिरोह का हुआ खात्मा


  • पुलिस को मिली एक और कामयाबी.... पुलिस ने दिखाई दबंगी
  • ग्राम मोहन्द्रा के निवासी पप्पू चैरसिया को कल षाम 5 बजे के लगभग पुलिस के हाथों से 303 बंदूक से गोली लगने से जिला चिकित्सालय कटनी में मौत हो गई !

criminal-gang-finish-in-panna
बताया जाता है कि पप्पू चैरसिया अपने गिरोह के साथ नासिक में रहता था ! कई बार उसनें अपने ही गाॅव में एवं अन्य जगह पर लूटपाट एवं चोरी और हत्या के मामले उस पर दर्ज थें !कल षाम चार बजें कमताना वालेे बृजेष सोनी की दुकान में जाकर 20लाख रुपयें की फिरोती मांगी फिरोती ना मिलने से सोनी को डरा धमका कर वो खिरका टोला मुहल्ला में जाकर षराब पीने लगा बल्कि गाॅव के ही दो और लडके गणेष चैरसिया उर्फ गनिया एवं कृष्ण कुमार उर्फ बापे भी इस मिली भगत में काफी समय सें साथ में रहतें थे ! इन लोगो का केवल एक ही काम था भोले भाले आदमियो को परेषान करना डराना धमकाना एवं फिरौती बसूल करना ! और इन वारदातों को अंजाम देकर गाॅव मोहन्द्रा से नासिक चले जाना ! और फिर आ जाना !

मौत का कारण.......
बताया जाता है कि पप्पू अपने सहपाठीयों के साथ पान के डिब्बे के पास षराब पी रहा था कि अचानक मोहन्द्रा पुलिस कों मुखबरी लगी और जाकर घेरा बंदी कर ली लेकिन अचानक पप्पू वहां से भाग खडा हुआ तभी पप्पू अपने 315 बोर के कट्टे सेे दो फायरिंग की तो पुलिस आरक्षक आकास यादव ने अपने बचाव के लिये यहां से फयरिंग कर दी जिस्से पप्पू को कमर के उपर गोली लगी !पुलिस ने आनन फानन में आरोपी को जीप मे रख कर कटनी जिला चिकित्सालय के लिये रिफर कर दिया !दो घंटे बाद पता चला कि कटनी जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई! पुलिस के मुताबिक अभी गणेष चैरसिया उर्फ गनीया और उसके सहपाठी अभी मौके से फरार है !गाॅव मे बना षांति का माहौल और दहसत से मिला छुटकारा !

कोई टिप्पणी नहीं: