चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों की आज एक बैठक बुलाई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने अधिकारियों को मतदाता सूचियों का संशोधन करके त्रुटि रहित सूचियां तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने वोटरों के लिए एक जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा जिससे मतदाता स्वयं अपने नाम पांच जनवरी 2015 को प्रकाशित होने वाली सूची में जांच सकें।
बैठक में दिल्ली के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी तथा सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त भी शामिल हुए। श्री जुत्शी ने पुलिस उपायुक्तों को भी निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मिलकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं क्षेत्रों की पहचान करें और सुरक्षा योजना तैयार करें। उन्होंने चुनाव में आवश्यक र्कमचारियों की संख्या. उनके प्रशिक्षण तथा संचार योजनाों का भी विवरण तैयार करने को कहा। दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराये जाने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें