चुनाव आयोग ने की दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 दिसंबर 2014

चुनाव आयोग ने की दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा

election commission of india
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों की आज एक बैठक बुलाई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने अधिकारियों को मतदाता सूचियों का संशोधन करके त्रुटि रहित सूचियां तैयार करने के  निर्देश दिये। उन्होंने वोटरों के लिए एक जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा जिससे मतदाता स्वयं अपने नाम पांच जनवरी 2015 को प्रकाशित होने वाली सूची में जांच सकें। 

बैठक में दिल्ली के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी तथा सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त भी शामिल हुए। श्री जुत्शी ने पुलिस उपायुक्तों को भी  निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मिलकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं क्षेत्रों की पहचान करें और सुरक्षा योजना तैयार करें। उन्होंने चुनाव में आवश्यक र्कमचारियों की संख्या. उनके प्रशिक्षण तथा संचार योजनाों का भी विवरण तैयार करने को कहा। दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराये जाने की संभावना  है।

कोई टिप्पणी नहीं: