आम आदमी पार्टी.आप. प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण दिल्ली के देवली इलाके में आयोजित एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने पत्थर फेंका।आप और श्री केजरीवाल ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. को जिम्मेदार ठहराया है। आप नेताों ने कहा कि यह पत्थर मंच पर गिर गया. पार्टी के र्समथकों ने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को धर दबोचा लेकिन श्री केजरीवाल ने लोगों से शांत रहने की अपील की।
श्री केजरीवाल ने कहा हम में उन लोगों के प्रति कोई गलत भावना नहीं है. जो हम पर जूते और पत्थर फेंकते हैं।हम उनके कल्याण की कामना करते हैं। उन्होंने बाद में टि्वट किया देवली में आज एक व्यक्त्ि ने मुझ पर पत्थर फेंका। भाजपा क्या इतनी भयभीत है कि हिंसा का रास्ता अपना रही है।मैं उस लडके के भले की कामना करता हूं. जिसने मुझ पर पत्थर फेंका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें