ध्यानचंद को भी मिले भारत रत्न :मिल्खा सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2014

ध्यानचंद को भी मिले भारत रत्न :मिल्खा सिंह

milkha-demand-bharat-ratan-for-dhyanchand
उड़न सिख मिल्खा सिंह ने एक बार फिर यह मांग उठाई है कि  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को देश के र्सवोच्च नागरिक सम्मान .भारत रत्न. से सम्मानित किया जाना चाहिये. मिल्खा ने स्वतंत्रता सेनानी पण्डित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने का स्वागत करते हुये कहा.. मैं श्री वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा का स्वागत करता हूं और उन्हें शुभकामनायें देता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि सरकार ने श्री मालवीय को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिये की घोषणा की है।

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिये जाने की पैरवी करते हुये मिल्खा ने कहा कि उन्होंने  देश के लिये अपना योगदान दिया है और भारत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि देश में खेल जगत और खिलाडियों को एक नयी पहचान देने के लिये हमें खिलाडियों को सम्मानित करने की जरूरत है जिससे अन्य खिलाडियों को प्रेरणा मिले और वह बेहतर करें।.. 

उन्होंने कहा..सचिन तेंदुलकर को गत वर्ष भारत रत्न दिये जाने से मुझे बहुत अच्छा लगा और मेजर ध्यानचंद को यह सम्मान मिलने पर भी मुझे खुशी होगी। मेरा मानना है कि  यह सम्मान व्यक्ति के जीवित रहते ही दिया जाना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं: