उड़न सिख मिल्खा सिंह ने एक बार फिर यह मांग उठाई है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को देश के र्सवोच्च नागरिक सम्मान .भारत रत्न. से सम्मानित किया जाना चाहिये. मिल्खा ने स्वतंत्रता सेनानी पण्डित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने का स्वागत करते हुये कहा.. मैं श्री वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा का स्वागत करता हूं और उन्हें शुभकामनायें देता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि सरकार ने श्री मालवीय को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिये की घोषणा की है।
मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिये जाने की पैरवी करते हुये मिल्खा ने कहा कि उन्होंने देश के लिये अपना योगदान दिया है और भारत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि देश में खेल जगत और खिलाडियों को एक नयी पहचान देने के लिये हमें खिलाडियों को सम्मानित करने की जरूरत है जिससे अन्य खिलाडियों को प्रेरणा मिले और वह बेहतर करें।..
उन्होंने कहा..सचिन तेंदुलकर को गत वर्ष भारत रत्न दिये जाने से मुझे बहुत अच्छा लगा और मेजर ध्यानचंद को यह सम्मान मिलने पर भी मुझे खुशी होगी। मेरा मानना है कि यह सम्मान व्यक्ति के जीवित रहते ही दिया जाना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें