कलेक्टर ने किया सडक निर्माण का निरीक्षण
पन्ना 27 दिसंबर 14/ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कलेक्टर आर.क.े मिश्रा ने गुनौर तथा पन्ना विकासखण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से निर्माणाधीन सडकों का निरीक्षण किया। उन्होंने मकरंदगंज सिमरिया से गुनौर के लिए बनाई जा रही सडक का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अच्छी गुणवत्ता की सडक बनाएं। इसमें जल भराव न हो इसके लिए उचित ढलान रखें। सडक का निर्माण निर्धारित समय सीमा 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। इसके बाद उन्होंने मिढासन नदी पर बनाए गए पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री आरईएस को पुल में एक मीटर ऊंचाई के स्टाप डेम निर्माण का तकनीकी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिंग बंड बन जाने से नदी के दोनों ओर के किसानों को कम लागत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। इससे आस पास की खेती में सुधार होगा। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक श्री गुप्ता ने बताया कि मकरंदगंज से गुनौर तक 20 किलो मीटर सडक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से 17 किलो मीटर सडक में डामरीकरण हो चुका है। शेष 3 किलो मीटर में एक माह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने जेतूपुरा में निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम आर.एस. बाकना तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने किया हाई स्कूल भवन तथा सब स्टेशन का निरीक्षण
पन्ना 27 दिसंबर 14/ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जसवंतपुरा में निर्मित हाई स्कूल भवन तथा विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी शरद विसेन ने बताया कि जसवंतपुरा में फीडर विभक्तिकरण के लिए 1.5 करोड की लागत से सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। इससे गत तीन माहों से बिजली की आपूर्ति क्षेत्र के गांव को की जा रही है।कलेक्टर ने 32 लाख रूपये की लागत से निर्मित हाई स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न तथा कैरोसिन का वितरण संतोषजनक है। गांव मंें जल संसाधन विभाग द्वारा बांध का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बांध से सही स्थान से नहर निकालने तथा डूब क्षेत्र से प्रभावित छुटे हुए किसानों को मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि बांध के लिए पूरक भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार हो गया हैै। इसमें छुटे हुए सभी किसानों को मुआवजा प्राप्त हो जाएगा। नहर यदि सही स्थान से नही बनाई जा रही है तो उसका तकनीकी परीक्षण कराके ऐसे स्थान से नहर बनाई जाएगी जिससे अधिकतम किसानों को लाभ मिले। कलेक्टर ने आमजनता से मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, ग्राम आरोग्य केन्द्र तथा पोषण आहार वितरण की जानकारी ली। उन्होंने पोस्ट आफिस में खाते के कारण पेंशन प्राप्त न करने वाले सभी हितग्राहियों के खाते बैंक में खुलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने नियमित निरीक्षण न करने वाली दो पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस देने तथा पोषण आहार की आपूर्ति न करने वाले समूह को पृथक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम आर.एस. बाकना तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उपभोक्ता अपने अधिकारों के लिए जागरूक हों-कलेक्टर
पन्ना 27 दिसंबर 14/गत दिवस जिला पंचायत सभागार में अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि कोई भी कार्य करने की प्रक्रिया तभी सही व सुचारू रूप से गतिशील होती है जब सभी व्यवस्थाएं भी अनुकूप हों। उपभोक्ताओं के जागरूकता से ही उनके अधिकारों का संरक्षण हो सकता है। खाद्य पदार्थो का जांच परख कर ही खरीदकर सेवन करना चाहिए। उपभोक्ताओं के जागरूक होने से ही उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन सार्थक होगा। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा ने कहा कि सभी के मन में राष्ट्रीयता की भावना की अलख जगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी को जागरूक होकर यह समझना होगा कि इन मिलावटी खाद्य पदार्थो एवं औषधियों के उपभोग से हमें क्या खोना पड सकता है। इसका भी ध्यान रखें तो शायद इस क्षेत्र में सुधार ला सकते हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री बी.आर. डोंगरे ने उपभोक्ता दिवस मनाने के उद्देश्य व त्रिस्तरीय उपभोक्ता फोरम के गठन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खरीदारी करते समय अच्छी तरह से जांच परख कर लेने की बात कही। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह द्वारा खाद्य अपमिश्रण विषय पर जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती मंगला भाले, ए.एफ.ओ. लेख पाण्डे, पेट्रोल पम्प संचालक श्री मिश्रा सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज सेवी व विधि सलाहकार आशीष कुमार बोस ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की जानकारी दी।
प्रेक्षक एवं लाइजिंग आफीसर नियुक्त
पन्ना 27 दिसंबर 14/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए प्रेक्षक एवं सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत गुनौर, पन्ना एवं पवई में श्री अवधेश कुमार सिंह भा.व.सेवा सेवानिवृत्त अधिकारी को प्रेक्षक बनाया गया है। इनका लाइजिंग आफीसर श्री हीरालाल पटेल वन क्षेत्रपाल उत्तर वन मण्डल पन्ना को बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत शाहनगर एवं अजयगढ के लिए आर.के. प्रधान आई.एफ.एस. सेवानिवृत्त अधिकारी को प्रेक्षक बनाया गया है। उनके लिए महेन्द्र प्रताप सिंह वन क्षेत्रपाल दक्षिण वन मण्डल पन्ना को लाइजिंग आफीसर नियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय सर्तकता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 30 को
पन्ना 27 दिसंबर 14/अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सर्तकता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 30 दिसंबर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग साबित खान ने बैठक से संबंधितों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें