विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसम्बर)

प्रकोष्ठो का गठन, जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2014-15 की तैयारी एवं कार्याे के सम्पादन हेतु  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा जिला मुख्यालय पर 15 प्रकोष्ठो का गठन किया गया है और इन प्रकोष्ठो के बेहतर संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन एवं कानून व्यवस्था और शिकायतों की माॅनिटरिंग प्रकोष्ठ का नोड्ल अधिकारी एडीएम श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को नियुक्त किया गया है। सेन्स प्रकोष्ठ का प्रभार जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र को, सामग्री  प्रबंधन प्रकोष्ठ की नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी एसडीएम श्री एके सिंह, ईव्हीएम प्रबंधन प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, एफएलसी, मतगणना, सामग्री प्रदान एवं वापसी प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री पीसी गुप्ता, कम्युनिकेशन प्लान एवं आईटी प्रबंधन प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एमके मुद्गल को, निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री राकेश सक्सेना, मीडिया मैनेजमेंट प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी जिला जनसम्पर्क विभाग के श्री बीडी अहरवाल, मतपत्रों का प्रबंधन एवं मतदान केन्द्र व्यवस्था प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी रेशम विभाग के सहायक संचालक श्री योगेश परमार, कार्मिक प्रबंधन प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी डीपीसी श्री विनोद चैधरी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी डीईओ श्री एचएन नेमा, रूटचार्ट प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी एसएसआर श्री सियाराम श्रीवास्तव, वित्तीय प्रबंधन प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी एटीओ श्री दिनेश सक्सेना को तथा सांख्यिकी आंकडो के प्रबंधन प्रकोष्ठ का नोड्ल अधिकारी जिला योजना अधिकारी श्री पीके मिश्रा को बनाया गया है।

11 शाखाओं का प्रभार डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती को 11 शाखाओं का प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती को जिन शाखाओं का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है उनमें सिविल सूट, एपीडी/जागीर शाखा, प्रतिलिपि शाखा, कम्प्यूटर शाखा, आवक जावक, महिला कर्मचारी कल्याण, एसडब्ल्यूबीएन शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व, स्टेशनरी क्रय उपलब्धता शाखा, सत्य प्रतिलिपि एवं सत्यापन कार्य तथा अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं सैनिक कल्याण, जिला खेलकूद संबंधी कार्य, पुरातत्व, श्रमिक कल्याण शाखा, बाल श्रमिक एवं भवन निर्माण और लोक निर्माण विभाग इत्यादि शामिल है। इन शाखाओं के अलावा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यो का निष्पादन करेंगी। डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र होंगी। 

अंतरथाना जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आज

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में थाना अंतर्गत युवा अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला मुख्यालय पर रविवार 28 दिसम्बर को किया गया है। उक्त प्रतियोगिताएं जिला खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री बृजेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गांव में निवासरत विशेषकर युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग करने और उनके मध्य खेल एवं साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से अंतरथाना की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में व्हालीबाल, कबड्डी, रस्साकसी, मिनी मैराथन दौड (10 किमी) के अलावा टेनिस बाल क्रिकेट इत्यादि प्रतियोगिता शामिल है। 

एवियन एनफ्लूएंजा रोग के नियंत्रण के उपाय 

vidisha news
पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक श्री एमएल मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि एवियन एनफ्लूएंजा रोग उद्भेद संबंधी भ्रमक जानकारियांे के प्रति विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने के निर्देश उन्होंने अधीनस्थ अमले को दिए है। उन्होंने संबंधितों से कहा है कि शीत ऋतु के दौरान रोकथाम नियंत्रण के लिए ग्राम स्तरीय अमला क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर जानकारियां हासिल करेगा। उप संचालक श्री मेहरा ने आमजनों से भी आग्रह किया है कि जिले में कही भी पक्षियों अथवा मुर्गियों की आप्रकृतिक मृत्यु होती है तो अविलम्ब समीप के पशु चिकित्सालय में जानकारी देने का कष्ट करें ताकि समय पर सेम्पल लिए जाकर जांच हेतु प्रेषित किए जा सकें। उन्होंने जिले के जल भराव क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने और प्रवासी पक्षियों के सेम्पल लेने के निर्देश विभागीय अमले को दिए है। इसी प्रकार जिले के कुक्कुट बाजार व हाट बाजारो में आने वाले कुक्कुट का रोग के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण, बायोसिक्यूरिटी मापदण्ड का पालन सुनिश्चित हो। आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वन विभाग, मत्स्यपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्थानीय निकाय और जल संसाधन विभाग के अमले द्वारा भी सावधानियांे के मद्देनजर कार्यो का सम्पादन किया जा रहा हैै। 

प्रेक्षक श्री पांडे ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रे्रक्षक सेवानिवृत आईएएस श्री जेएन पांडे ने आज ग्राम हांसुआ, अहमदपुर, ठर्र, कुंआखेडी के ग्रामों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इसके उपरांत प्रेक्षक श्री पांडे ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा से प्रथम चरण के तहत बासौदा एवं विदिशा जनपद पंचायत क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रियाओं के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने दोनो जनपदों में निर्वाचन प्रक्रिया के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी दी। इस अवसर पर बासौदा एसडीएम श्री ओपी श्रीवास्तव, विदिशा एसडीएम श्री एके सिंह भी मौजूद थे। 

सम्पर्क सूत्र
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री जेएन पांडे से सम्पर्क करने हेतु उनके मोबाइल नम्बर 9425605586 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

रविवार को बासौदा भ्रमण
प्रेक्षक श्री जेएन पांडे रविवार 28 दिसम्बर को बासौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे।

जिला पंचायत के लिए 29 और जनपद सदस्य के लिए 117 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत क्षेत्र से अब तक जिला पंचायत सदस्य हेतु 29 और जनपद सदस्य के लिए 117 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। रिटर्निंग आफीसर ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 27 दिसम्बर शनिवार तक कुल 29 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। इसी प्रकार विदिशा जनपद पंचायत क्षेत्र के सदस्य हेतु अब तक 80 अभ्यर्थियों के द्वारा और बासौदा जनपद पंचायत सदस्य हेतु 37 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैै। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2014-15 के लिए जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच, सरपंच अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी बेवसाइट www.mplocalelection.gov.in पर भी देखी जा सकती है। 

आशा सम्मेलन की तिथियां जारी

विकासखण्ड मुख्यालयों पर आशा सम्मेलनों की तिथियां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी की गई है। तदानुसार सोमवार 29 दिसम्बर को कुरवाई में, 31 दिसम्बर बुधवार को ग्यारसपुर एवं लटेरी में, तीन जनवरी 2015 को सिरोंज में और आठ जनवरी 2015 को त्योंदा में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इन सम्मेलनों में स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अमले को मोबिलाईज व उत्साहवर्धन के उद्धेश्य से ततसंबंधी सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों में समस्त जनपद स्तरीय आशा कार्यकर्ताओं को नियत तिथि पर उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए गए है। सम्मेलनों में जनपद स्तरीय महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियो को भी आमंत्रित किया गया है। 

एलएसी की बैठक 30 को

स्थानीय सलाहकार समिति (एलएसी) की बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई है। यह बैठक लीड बैक कार्यालय मंे दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में आशाओं का अहम योगदान

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ संबंधितों को अविलम्ब मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अमले को मोबिलाईज व उत्साहवर्धन के उद्धेश्य से सम्मेलनों का आयोजन जारी है। शनिवार को नटेरन एवं पीपलखेडा में ततसंबंधी सम्मेलन एक साथ आयोजित किया गया था। इन सम्मेलनों में आशा कार्यकर्ताओं को कार्याधारित 29 प्रकार के प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। आशा सम्मेलनों में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का शत प्रतिशत पंजीयन कराया जाना, पोषण दिवस को टीकाकरा कार्य करना, एनीमिया से बचाव के और जागरूकता के अलावा ममता अभियान, मौसमी बीमारियों से बचाव, ग्राम आरोग्य केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं, बाल मृत्यु की जानकारी इत्यादि के संबंध मंे विस्तृत जानकारी दी गई। सम्मेलन के दौरान संबंधितो से अपेक्षा व्यक्त की गई कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सतत कराया जाए, हाईरिस्क महिलाओं का चिन्हांकन कर चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी जाए। सभी गर्भवती महिलाओ को जननी एक्सप्रेस की सुविधा से अवगत कराया जाए। आशा सम्मेलन मंें मलेरिया एवं डेंगू रोग के संबंध में भी बरती जाने वाली सावधानियांें से भी अवगत कराया गया। इन सम्मेलनो में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय आशा कार्यकर्ताएं मौजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: