बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। आमिर खान की फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रर्दशित हुयी थी। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके ने अपने पहले सप्ताह में 182 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी।पीके ने अब 200 करोड़ रूपये की से अधिक की कमाई कर ली है।आमिर की यह तीसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। आमिर की 3 इडियटस.धूम 3 ने भी 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।3 इडियटस बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली फिल्म है।फिल्म ने 202 करोड़ रूपये की कमाई की थी।
पिंल्म पीके से पूर्व इस वर्ष प्रर्दशित फिल्मों में सलमान खान की फिल्म किक और शाहरूख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।किक अबतक इस वर्ष की र्सवाधिक कमाई करने वाली फिल्म है।किक ने 233 करोड़ रूपये की कमाई की है।उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पीके .सलमान की किक का रिकार्ड तोड़ देगी। उल्लेखनीय है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा.संजय दत्त.सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें