अब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए : दिग्विजय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

अब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए : दिग्विजय

rahul-should-lead-congress-said-digvijay-singh
कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अब जल्दी से जल्दी पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालना चाहिए। श्री सिंह ने कल यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस के अधिकांश लोग चाहते हैं कि श्री राहुल गांधी को अब अध्यक्ष बन जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को यह अवसर मिलने पर निश्चित ही वे बेहतर ढंग से परफार्म करेंगे। श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व के संबंध में उन्होंने कहा कि निश्चित ही वह हमारी नेता हैं और आगे भी उनका मार्गर्दशन मिलता रहेगा। उनके नेतृत्व में पार्टी ने करिश्माई प्रर्दशन किया है। दो राज्यों से बढकर 14 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी। वर्ष 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी ने उन्हीं के नेतृत्व में विजय हासिल की।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि लेकिन अब समय आ गया है जब श्री राहुल गांधी को पार्टी का पूरा नेतृत्व संभालना चाहिए। उन्होंने कहा ..राहुल जी हमारे नेता हैं और हम चाहते हैं कि वह पूरे कांग्रेस की बागडोर संभालें। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है एकतंत्र नहीं। जिस तरह कांग्रेस की सरकार जाकर भाजपा की सरकार आयी  उसी तरह भविष्य में भाजपा की सरकार जाकर कांग्रेस की सरकार भी आ सकती है। किसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश से जुडे व्यापम  पीएससी और खनिज घोटालों को लेकर वह अपने निवास पर एक ..टोलफ्री नंबर.. स्थापित करना चाहते हैं। इस पर कोई भी व्यक्ति इन कथित घोटालों से जुडीं जानकारी दे सकता है और उसकी पहचान की गोपनीयता बरकरार रखने की जिम्मेदारी उनकी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: