सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर)

जनसुनवाई से रोक हटी
sidhi map
सीधी 28 दिसम्बर 2014 म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई पर लगाई गई रोक हटा ली है। उप सचिव दीपक सक्सेना द्वारा 23 दिसम्बर को जारी निर्देशानुसार ़ित्र-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 मे प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई का आयोजन जारी रहेगा। जनसुनवाई के दौरान ऐसे नीतिगत निर्णय नही लिये जायेगें और ना ही घोषणाये की जायेगी जिनसे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने समस्त विभागो के अधिकारियो को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय से अवगत करा दिया है। 

चरणवार प्रभावशील रहेगी आदर्श आचरण संहिता 
सीधी 28 दिसम्बर 2014 पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये आदर्श आचरण संहिता चरणवार प्रभावशील रहेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में शामिल विकासखण्डो में 17 जनवरी तक द्वितीय चरण में शामिल विकासखण्डो में 5 फरवरी तक और तृतीय चरण में शामिल विकासखण्डो में 23 फरवरी 2015 तक आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहेगी। सीधी जिले में प्रथम चरण में सीधी, द्वितीय चरण में सिहावल और कुसमी एवं तृतीय चरण में रामपुर नैकिन और मझौली विकासखण्ड में चुनाव सम्पन्न करायंे जाने है। 

समाधान आॅनलाईन 6 जनवरी को 
सीधी 28 दिसम्बर 2014 राज्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित किये जाने वाला समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम जनवरी माह मे 6 तरीख को सायं 4 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने संबंधित अधिकारियो को समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहने तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियो को अपने मुख्यालय मे ही उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 

प्रथम चरण के नामांकन 29 दिसम्बर तक
सीधी 28 दिसम्बर 2014 म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण के अंर्तगत शामिल विकासखण्डो की पंचायतो मे पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निग आफीसरो द्वारा 29 दिसम्बर की अपरान्ह 3 बजे तक ही स्वीकार किये जायेगें। सीधी जिले मे प्रथम चरण के मतदान के अंर्तगत विकासखण्ड सीधी की 115 ग्राम पंचायतो मे 13 जनवरी को मतदान होगा। प्रथम चरण के नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 30 दिसम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी और एक जनवरी 2015 की अपरान्ह तीन बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिये जा सकेगें और इसी दिन निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो की सूची तैयार कर प्रतीक चिन्ह आबंटित किये जायेगे। 

द्वितीय एवं तृतीय चरण की अधिसूचना 31 दिसम्बर को जारी होगी
सीधी 28 दिसम्बर 2014 म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण के लिये पंचायत, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन की अधिसूचना 31 दिसम्बर को जारी की जायेगी। इन चरणो में शामिल पंचायतो मे इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय चरण में शामिल विकासखण्डो के अंर्तगत आने वाले जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रो की अधिसूचना भी 31 दिसम्बर को जारी होगी। सीधी जिले की द्वितीय चरण के अंर्तगत सिहावल विकासखण्ड की 100 ग्राम पंचायत और कुसमी की 42 ग्राम पंचायत क्षेत्रो में 31 जनवरी को मतदान होगा। इसी प्रकार तृतीय चरण में रामपुर नैकिन विकासखण्ड की 90 ग्राम पंचायतो और मझौली की 53 ग्राम पंचायतो मे 19 फरवरी को मतदान होगा। द्वितीय और तृतीय चरण मे शामिल विकासखण्डो की ग्राम पंचायतो मे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रो के लिये संबंधित रिटर्निग आफीसरो द्वारा 31 दिसम्बर 2014 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेगें और 7 जनवरी 2015 को दोपहर  तीन बजे तक लिये जायेगे। 

जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद के लिये चुनाव चिन्ह 
  • राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा चुनाव चिन्ह निर्धारित

सीधी 28 दिसम्बर 2014 राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए 39, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 23, सरपंच के लिए 24 अ©र पंच के लिए 10 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। आय¨ग द्वारा 24 अतिरिक्त चिन्ह भी निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थिय¨ं की संख्या अधिक ह¨ने पर अतिरिक्त चिन्ह आवंटित किए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए तीर-कमान, द¨ पत्तियाँ, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा अ©र बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथचक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडिय¨, हारम¨नियम, द¨ तलवार-एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, म¨मबत्तियाँ, कढ़ाई, सीटी, सिर पर ट¨करी सहित अ©रत, लड़का अ©र लड़की, नाव, बेंच, गेस सिलेण्डर, गेस स्ट¨व, सिगड़ी, संडसी, गैसबत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, म¨रपंख, पीपल का पत्ता, सूरजमुखी चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। जनपद सदस्य के लिए ब्लेक ब¨र्ड, बरगद का पेड़, झ¨पड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मसाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफ¨न, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढ¨लक, ड्रम, भ¨ंपू, चारपाई, दरवाजा चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। सरपंच के लिए चुनाव चिन्ह चश्मा, काँच का गिलास, फल¨ं सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप,ताला चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जिय¨ं की ट¨करी, घंटी, टेबल लेम्प, खम्बे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम-दवात, कुंआ, गेंहू की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हाॅकी अ©र गेंद, ट¨प, वायलिन निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह पंच के लिए सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी,हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, केंची, केतली, बेलन चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त चुनाव चिन्ह बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, प¨त, स्कूटर, जीप, वायुयान, र¨ड र¨लर, सेब, मूली, आम, केला, लेडी पर्स, बल्लेबाज, डबल र¨टी, केक, गाजर, क¨ट, ड¨ली, आइसक्रीम, शटल, टेन्ट, छड़ी भी निर्धारित किए गए हैं।

आचार संहिता में भी नही रूकेगा अधिनियम का क्रियान्वयन
सीधी 28 दिसम्बर 2014 अनुसूचित जनजाति ओर अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की 6 फरवरी 2014 को मुख्य सचिव म0प्र0 शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक मे निर्णय लिया गया है कि वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन निरन्तर प्रक्रिया होने से चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने पर भी अधिनियम के क्रियान्वयन कार्य रोके नही जायेगें। जिले के उपखण्ड समितियो को निर्देशित किया गया है कि वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावो के सत्यापन एवं लंबित दावो का निराकरण समय सीमा मे किया जाये तथा आचार संहिता के दौरान अधिनियम के क्रियान्वयन की कार्यवाही निरन्तर चालू रखी जाये। 

अदेय प्रमाण पत्र निर्वाचन घोषणा के पूर्व के वित्तीय वर्ष तक का होगा प्रस्तुत
सीधी 28 दिसम्बर 2014 त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओ के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रो की पंचायत का पदधारी होने के लिये निर्हताओ के संबंध में संवीक्षा के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो मे कहा गया है कि अदेय प्रमाण पत्र निर्वाचन घोषणा के पूर्व के वित्तीय वर्ष तक का प्रस्तुत करना होगा अर्थात यदि माह दिसम्बर 2014 में निर्वाचन की घोषणा होती है तो 31 मार्च 2014 की स्थिति में अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये अभ्यर्थियो को अपने नाम निर्देशन के साथ पंचायत को देय समस्त शोध्यो का अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही करने पर नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। निर्धारित प्रारूप मे अदेय प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत के लिये सचिव द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा और जिला पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्धारित प्रारूप मे जारी किये जायेगें। ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत से जारी अदेय प्रमाण पत्रो की एक प्रति सी0ई0ओ0 जिला पंचायत को दी जायेगी। इसी प्रकार राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उत्तरवर्ती कम्पनियो को देय राशियो के बकाया के संबंध मे निर्हता संबंधी प्रावधान किये गये है। यह अदेय प्रमाण पत्र 6 मास पूर्व की देय राशि के संबंध मे प्रस्तुत करना होगा। उदाहरण स्वरूप यदि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के अधिसूचित माह दिसम्बर से प्रारंभ होकर 6 माह पूर्व अर्थात 1 जून 2014 की स्थिति में समस्त विद्युत देयको का अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अदेय प्रमाण पत्र राज्य विद्युत मण्डल या उसकी कम्पनियो द्वारा प्राधिकृत अधिकारी निर्धारित प्रारूप मे जारी करेगें। 

पंचायत निर्वाचन के लिए सीधी जिले हेतु श्री व्दिवेदी प्रेक्षक नियुक्त

सीधी 28 दिसम्बर 2014 राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। सीधी जिले के लिए श्री य¨गेन्द्र व्दिवेदी  (9425325551) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री व्दिवेदी जिले में पंचायत चुनाव की प्रकियाओं के क्रियान्वयन में अपनी पेैनी निगाह रखेगे और समय-समय पर इसका प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग को सौपेगे। 

17 जनवरी को होने वाली मतगणना के लिये अलग-अलग रंगो के ग्राम पंचायतवार जारी किये  जायेगे पास

सीधी 28 दिसम्बर 2014 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन  2014-15 हेतु सीधी विकासखण्ंड स्थित ग्राम -पंचायतों की पंच एवं सरपच पद की मतगणना स्थानीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में 17 जनवरी को तीन चरणों में की जायेगी। रिटर्निग अधिकारी जे.पी. यादव ने बताया कि मतगणना स्थल में तीन चरणों में होने वाली गणना के लिये कर्मचारियों को प्रवेश करने के लिये अलग -अलग रंग के पास जारी किये जायेगे। रिटर्निग अधिकारी श्री यादव ने बताया कि प्रथम चरण में मतदान केन्द्र एक से 79 केन्द्रों की मतगणना करने वाले कर्मियों को हरे रंग का प्रवेश पत्र दिया जायेगा। व्दितीय चरण में मतदान केन्द्र क्रमांक 80 से 157 केन्द्र की मतगणना के लिये पीले रंग का और तृतीय चरण में मतदान केन्द्र क्रमांक 158 से 235 की मतगणना के लिये लगे कर्मचारियों को गुलाबी रंग का प्रवेश पत्र दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ग्रामपचायत कंे पंच एवं सरपंच पद के लिये मतपत्र से मतदान किया गया है। 

सीधी में जनपद सदस्य पद के लिये 152 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देश पत्र

सीधी 28 दिसम्बर 2014 रिटर्निंग अधिकारी जे.पी. यादव ने बताया कि 27 दिसम्बर तक त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचन के प्रथम चरण में सीधी जनपद पंचायत सदस्य के लिये अब तक 152 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। उल्लेखनीय है कि सीधी जनपद पंचायत में जनपद सदस्य के 25 पद हैं। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सीधी जनपद क्षेत्रान्तर्गत 88 ग्राम पंचायतों में रिक्त 1580 पंच पद के निर्वाचन के लिये 27 दिसम्बर तक 993 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। इसी प्रकार सरपंच पद के लिये 612 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। 

अपर सचिव 30 दिसम्बर को जनसुनवाई के प्रगति की करेगी समीक्षा

सीधी 28 दिसम्बर 2014 अपर सचिव तबस्सुम जैदी 30 दिसम्बर को कलेक्टे्ट सभागार में जनसुनवाई, सी.एम.हेल्पलाइन,लोक सेवा गारण्टी एवं पी.जी.सेल में लंबित प्रकरणों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा करेगी । कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त जिला अधिकारियों को संपूर्ण जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित रहने के निर्देष दिये है। बैठक में प्रतिनिधिमान्य नहीं होगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: