क्रिकेट लीजेण्ड सचिन तेंदुलकर ने इन आरोपों का पुरजोर तरीके से खंडन किया है कि उन्होंने क्रिकेट अकादमी बनाने के लिये दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान.आईआईटी. से किसी भी तरह की जमीन मांगी थी। सचिन ने रविवार को ट्वीट कर कहा.. मैं मीडिया में चल रही रिपोटोर्ं से पूरी तरह अचंभित हूं कि मैंने आईआईटी. दिल्ली से मेरे नाम में क्रिकेट अकादमी के लिये जमीन की मांग की थी। मैंने न तो कभी आईआईटी दिल्ली में अकादमी बनाने के बारे में सोचा और न ही कभी संस्थान से किसी जमीन के टुकडे की मांग की थी।..
उनका यह बयान मीडिया में चल रही उन रिपोटोर्ं के बाद आया है जिनमें कहा जा रहा है कि आईआईटी दिल्ली के निदेशक रघुनाथ शिवगांवकर ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दबाव में आकर इस्तीफा दे दिया जिसमें मंत्रालय ने सचिन के नाम पर क्रिकेट अकादमी बनाने के लिये शिवगावंकर से जमीन की मांग की थी। सचिन ने कहा.. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मेरे नाम का इस्तेमाल कर किसी भी तरह की रिपोर्ट छापने से पहले मुझसे एक बार बुनियादी तथ्यों के बारे में जरूर पूछा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें