मतदानकर्मी प्रशिक्षित हुए
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2014-15 के तहत प्रथम चरण में विदिशा और बासौदा जनपद क्षेत्रोें में मतदान कराने के लिए नियुक्त किए गए मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण जारी है। प्रेक्षक श्री जेएन पांडे ने रविवार को बासौदा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का जायजा लिया। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि वे निर्भीक होकर आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों से भलीभांति अवगत हो। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की जिज्ञासा हो तो उसका समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोडे। बासौदा एसडीएम श्री ओपी श्रीवास्तव ने बताया है कि बासौदा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत कुल 1800 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। लगातार तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में हर दिन दो-दो पालियो में मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि वे मास्टर टेªनर्सो द्वारा दी जा रही जानकारियों को आत्मसात करें। प्रशिक्षण के दौरान बतलाया गया कि मतदाता अपना मत पंच और सरपंच के लिए मतपत्र से और जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिए ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करेगे। मास्टर टेªनर्स श्री मणीमोहन मेहता ने चुनाव कार्यो को अतिगंभीरता से लेने की सलाह मतदानकर्मियों को दी। उनके द्वारा ईव्हीएम का संचालन प्रक्रिया की मौखिक एवं प्रायोगिक जानकारियां दी गई। इस दौरान मतदान केन्द्र पर पूर्व में की जाने वाली तैयारियों, मतदाताआंे के प्रवेश व निकासी का निर्धारण के अलावा एजेन्टों को बैठने और मतदान तिथि को मतदान प्रारंभ होने से पूर्व में किए जाने वाले माकपोल की भी बिन्दुवार जानकारी दी गई। मतदानकर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पत्रकों में दर्ज की जाने वाली जानकारियांे से भी अवगत कराया गया। बासौदा के तोमर गार्डन में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर के अलावा प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें