कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का जनादेश नहीं : सोनिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का जनादेश नहीं : सोनिया

congress-not-have-mandate-for-government-said-sonia
जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर चल रही कशमकश के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज  कहा कि उनकी पार्टी को वहां सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है। श्रीमती गांधी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन को लेकर संवाददताों के सवालों पर कहा.. हमें जनादेश नहीं मिला है. दूसरे दलों को सरकार बनानी है। इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस राज्य में सबसे बडे दल के रूप में उभरी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को र्समथन देगी श्रीमती गांधी कुछ नहीं बोली और मुस्कुराते हुए आगे बढ गई। 
      
समारोह में मौजूद वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने पार्टी के इस रुख को दोहराया कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए कांग्रेस किसी भी पार्टी को र्समथन देने को तैयार है।उन्होंने कहा कि राज्य से वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाये जाने का प्रयास करने वाली किसी भी पार्टी को कांग्रेस के 12 विधायकों का र्समथन मिलेगा। संवाददाताों से बातचीत में श्री आजाद ने आज कहा कि किसी एक चुनाव में पार्टी की जीत हार देश के लिए कांग्रेस द्वारा विगत में किये गये काया6 की तुलना में कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कई उतार चढाव देखे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: