पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 18 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 18 की मौत


 पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक आत्मघाती हमलावर के अपनी मोटरसाइकिल के भीड़भाड़ वाले एक सरकारी दफ्तर के गेट से टकराने और फिर आत्मघाती विस्फोट करने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। यह धमाका खैबर पख्तूनख्वा के मरदान में नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी (नड्रा) के समीप हुआ जिससे इस भवन के दरवाजे और खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। नड्रा सरकारी पहचान पत्र जारी करता है।  


एक आपात राहत अधिकारी ने बताया कि इस आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि लोगों के चिथड़े उड़ गए। उस वक्त दफ्तर में भारी भीड़ थी। मरदान डिवीजन के उपमहानिरीक्षक सईद वजीर ने इस बात की पुष्टि की है कि यह आत्मघाती हमला था। हालांकि मरदान जिला अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति तय करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। 

डॉन अखबार के अनुसार विस्फोट स्थल पर बम निष्क्रिय इकाई के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 8-10 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए धड़े जमायतुल अहरार ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। पिछले साल वाघा सीमा पर हुए विस्फोट के पीछे भी इसी का हाथ था। रिपोर्ट के अनुसार दफ्तर के गेट पर तैनात सुरक्षागार्ड ने जब आत्मघाती हमलावर को रोका तब उसने अपनी मोटरसाइकिल से गेट में जोर से टक्कर मार दी। घायलों केा मरदान मेडिकल परिसर और शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उनमें से कई की हालत गंभीर है। इन अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। इलाके को सुरक्षा एजेंसियों ने घेर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: