धनबाद 30 दिसंबर,झारखंड में धनबाद जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाहीह में एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर रहे हमलावर को हिम्मत का परिचय देते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक बदमाश दिन-दहाड़े मोहम्मद शम्सुद्दीन अंसारी के घर में घुस गया और उसपर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी। मोहम्मद अंसारी के भांजे ने इसी दौरान धक्का देकर हमलावर को गिरा दिया और उससे पिस्तौल छीन ली।
उन्होंने बताया कि लोगों ने इसके बाद हमलावर की जम कर पिटायी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस बदमाश से पुछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें