नीतीश से अमीर नितीश का पुत्र, लालू के पुत्र के पास नहीं है कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जनवरी 2016

नीतीश से अमीर नितीश का पुत्र, लालू के पुत्र के पास नहीं है कार

nitish-lalu-property-declaration
पटना,02 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका पुत्र निशांत कुमार अमीर है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास कार भी नहीं है। श्री कुमार और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने अपनी चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दे दिया है जिसे शुक्रवार को राज्य सरकार की वेबसाइट पर डाल दिया गया । मुख्यमंत्री की फ्लैट और दो कार सहित चल-अचल सम्पत्ति की कुल कीमत करीब 59 लाख रुपये है जबकि उनके पुत्र के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की जायदाद है ।श्री कुमार के पास वर्ष 2013 में करीब 46 लाख 88 हजार 625 रुपये की कुल सम्पत्ति थी जिसकी कीमत दो साल में बढकर वर्ष 2015 में बढ़कर लगभग 59 लाख रुपये हो गयी है। 

नीतीश सरकार के सबसे धनी जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह की सम्पत्ति की एक वर्ष में करीब 45 लाख रुपये बढी है। उनके पास गत वर्ष करीब पांच करोड़ नौ लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति थी ।इस वर्ष उनके द्वारा घोषित सम्पत्ति लगभग 5.5 करोड़ रुपये हो गयी है। मंत्रियों की सम्पत्ति के खुलासे से चौंकाने वाली बात यह सामने आयी कि श्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास कार भी नहीं है। श्री तेजस्वी यादव के पास हालांकि अन्य अचल सम्पत्तियां हैं ।राजद अध्यक्ष के ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव के पास हालांकि एक विदेशी कार और दो दुपहिया वाहन हैं ।कार की कीमत 29.43 लाख रुपये तथा दुपहिया वाहनों का मूल्य 15.46 लाख रुपये है।श्री तेज प्रताप यादव के पास भी जमीन आदि अचल सम्पत्ति है। 

मंत्रियों की सम्पत्ति खुलासे एक और चौंकाने वाला तथ्य उजागर हुआ है,राज्य के कुल 29 मंत्रियों में से 12 के पास आग्नेयास्त्र हैं । लाइसेंस वाले हथियार रखने वाले मंत्रियों के नाम सर्वश्री अब्दुल बारी सिद्दिकी,ललन सिंह, श्रवण कुमार, जय कुमार सिंह, आलोक कुमार मेहता, कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, राम विचार राय,शैलेश कुमार , संतोष कुमार निराला, चंद्रशेखर, मुनेश्चर चौधरी और विजय प्रकाश हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: