अमेरिका ने ईरान के विरूद्ध प्रतिबंध टाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

अमेरिका ने ईरान के विरूद्ध प्रतिबंध टाला

usa-postpond-ban-over-iran
वाशिंगटन, 01 जनवरी, अमेरिका ने कल की ईरान की चेतावनी के बाद उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर लगाये जाने वाले वित्तीय प्रतिबंध को टाल दिया है। यह खबर वालस्ट्रीट जनरल ने दी है। परमाणु समझौते के बाद मिसाइल कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर दोनों देश टकराव की ओर बढ़ रहे थे किन्तु अमेरिका ने ईरान के रूख को देखकर पीछे हटना उचित समझा। बुधवार को वालस्ट्रीट जनरल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि ओबामा प्रशासन ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ईरान,हांगकांग तथा संयुक्त अरब अमीरात की एक दर्जन कंपनियों तथा व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। 

समाचार पत्र के अनुसार इन प्रतिबंधों की घोषणा इसी सप्ताह की जानी थी लेकिन इस खबर के बाद प्रस्तावित प्रतिबंधों को परमाणु समझौते के दायरे से बाहर बताकर इसके विरूद्ध अमेरिका को चेतावनी भी दी थी। ईरान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर अमेरिका ऐसा कोई प्रतिबंध लगाता है तो वह गैर कानूनी भी होगा और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमैनी इसके बारे में निर्णय करेंगे। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कल अपने रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह अमेरिका की धमकियों की अवज्ञा कर मिसाइल कार्यक्रम का विस्तार करें। ईरान ने अक्टूबर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: