नयी दिल्ली 05 मई, राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे पर कल गर्मा-गर्म लंबी चर्चा होने के बावजूद कांग्रेस सदस्यों ने आज फिर से इस मुद्दे को उठाया और कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां इस सौदे के मुख्य दलाल से संपर्क कर इसमें विशिष्ट राजनेताओं के नाम क्यों पूछ रही है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि एक प्रमुख समाचार चैनल कल से ही यह दिखा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियां इस सौदे के मुख्य दलाल से संपर्क पर विशिष्ट राजनेताओं के नाम पूछ रही है। उन्होंने आशंका जतायी कि इस तरह से इसमें किसी विशिष्ट राजनेता को फंसाने की कोशिश की जा रही है।
हालांकि उप सभापति पी जे कुरियन ने इसे व्यवस्था का प्रश्न मानने से इंकार कर दिया लेकिन श्री तिवारी जोर-जोर से बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी और उनके परिवार के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे गद्दार हैं जो विदेशों से पैसे लेकर देश में अस्थिरता फैला रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि कल चर्चा के दौरान जिन दस्तावेजों का उल्लेख किया गया वे रक्षा मंत्रालय, केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के गोपनीय दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा कि किसी सदस्य के पास यह दस्तावेज कैसे पहुंचे और संबंधित सदस्य के बगैर किसी प्रमाणित दस्तावेज के आधार पर सदन में बयान दिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी नेता एवं मनोनीत सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी के कल चर्चा में भाग लेने के दौरान को लेकर विवाद हुआ था और उप सभापति ने श्री स्वामी को प्रमाणित प्रति सभा के पटल पर रखने के लिए कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें