पटना 5 मई 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पटना विश्वविद्यालय द्वारा आइसा के राज्य सह सचिव तारिक अनवर और अन्य 3 छात्र नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाना और इस संबंध में ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करना पूरी तरह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय और बिहार सरकार भी उसी रास्ते पर बढ़ रही है, जो रास्ता मोदी सरकार का है.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद वि.वि. और जेएनयू वि.वि. की तर्ज पर अब पटना विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. आंदोलन करने के जुर्म में पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने आइसा के राज्य सह सचिव तारिक अनवार सहित पटना विश्वविद्यालय के छात्र पंकज राय, गौतम आनंद और आजाद चांद पर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है.
‘कारण बताओ’ नोटिस में आंदोलनकारी नेताओं पर आपराधिक, अनुशासनहीन और आतंकवादी कार्रवाइयों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया गया है. छात्र नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप पूरी तरह हास्यास्पद है. हकीकत यह है कि छात्र समुदाय अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदेालनरत थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें