पटना,06 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में गरीबों को चिह्नित करने के लिए चुनाव आयोग की तर्ज पर स्वतंत्र आयोग गठित करने का सुझाव दिया है। श्री कुमार ने आज यहां नीति आयोग के प्रस्तावित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर क्षेत्रीय परामर्शी बैठक का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पिछड़े राज्यों को उबारने तथा राष्ट्रीय औसत के समान लाने के लिए सकारात्मक नीतिगत पहल, नवाचारी सोच और संरचना तैयार करना जरुरी है । उन्होंने क्षेत्रीय विमर्श बैठक के लिए नीति आयोग की सराहना की।
इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द पनगरिया ने कहा कि यह बैठक नीति आयोग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबों की संख्या अधिक है,हालांकि गत 10 वर्ष में बिहार की प्रगति दर बढ़ी है जिसकी सराहना भी की गयी है। बैठक में टास्क फोर्स तथा प्रतिभागियों द्वारा नीति आयोग एवं राज्य टास्क फोर्स की रिपोर्ट के आधार पर गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन तथा सामाजिक कार्यक्रमों के सुदृढ़ीकरण के लिए तैयार दस्तावेजों पर परिचर्चा तथा सुझावों का समेकन किया गया। प्रतिभागी राज्यों ने गरीब परिवारों को चिह्नित करने के वास्ते एवं गरीबी उन्मूलन के लिये सुझाव दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें