झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 1 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मई)

प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जोडो के दर्द निदान शिविर में 600 से अधिक लोगों ने लिया लाभ
  • आनंदमय जीवन के लियेनियमित दिनचर्या का होना जरूरी- डा. राजूभाई


jhabua news
झाबुआ । आरोग्यता मानव जीवन के लिये सबसे बडी निधि हेती है । यदि हम दिनचर्या को नियमित रखे और खान पान में पूरी सावधानी रखे तो प्रत्येक मनुष्य शतायु बन सकता है । वर्तमान भौतिकवादी युग की चकाचैध में आज कल सभी विज्ञापनों के लुभावने नारो से प्रभावित होकर परम्परागत तरिके से प्रातः उठने से रात्री मे सोने तक की नियमित दिनचर्या को सही तरिके से अपनावे तो कभी भी कोई व्यक्ति रोगों से ग्रसित नही होगा । आज कल आम तौर पर जोडो के दर्द  को लेकर अधिकांश लोग विशेषकर वृद्ध एवं महिलायें पीडित रहतीत है । यदि वे अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित एवं नियमित रख्ेा तो जीवन जीने का आनंद कुछ और ही आयेगा और परमात्मा की दी गई यह नियामत का हमको स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रखेगी । उक्त बात रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आफीसर्स कालोनी में आयोजित एक दिवसीय जोडो के दर्द निदान के लिये आयोजित शिविर में ब्रह्माकुमार डा. राजूभाई ने व्यक्त किये । इस अवसर पर ब्रह्माकुमार श्यामभाई ने अपने प्रेरक उदबोधन में व्यक्ति के आहार विहार एवं सोने के तरिको के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज कलक हम विज्ञापनों से प्रभावित होकर ऐसेी वस्तुओं का सेवन करते है जिनका मानव शरीर एवं स्वास्थ्य के लिये नकारात्मक प्रभाव ही पडता है । लुभावने विज्ञापनों के कारण हम प्रेरित होकर इस प्रकार की चिजों का उपयोग करते है, बच्चों के लिये भी बनाये जाने वाले ऐसे ही उत्पाद की बजाय हम परम्परागत चिजों का उपयोग करे तो इससे बच्चों का मानयिक एवं शारीरिक विकास तेजी से होसकता है । आम तौर पर ढलती आयु में जोडो का दर्द, घुटनों का पकडाना, कमर का दर्द ,सोल्डर पकडना आदि ऐसे रोग है जो असह्य पीडा देते है और पेन किलर से कुछ राहत तो मिलती है किन्तु इसके शरीर पर दुष्प्रभाव भी पडते है । इसलिये हमे खाने पीने की चिजों का उपयोग करने में सावधानी बरतना होगी ताकि शरीर स्वस्थ्य मन प्रसन्न एवं जीवन आनंदमय बन सकें । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र गोपालपुरा की ज्योति दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोडो के दर्द निदान हेतु आयोजित शिवर प्रातः 7 बजे े 11 बजे तक तथा सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जिसमें करीब 700 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया । बडौदा गुजरात से आये बीके  डा. श्यामभाई, डा. राजूभाई, डा. शंकरभाई, डा. नरेशभाई  एवं डा. भूपेन्द्र भाई ने प्रत्येक मरीज का परीक्षण करके  समस्त प्रकार के जोडो के दर्द, गर्दन, कंधे, कोहनी,कलाई,घुटने,एडी, पंजे, कमर आदि के मरीजों का व्यायाम के माध्यम से उपचार बताया तथा प्रत्येक मरीज को एक्सरसाईज  नियमित रूप  से करने के बारे में  अवगत कराया । इन रोगों का उपचार निश्चित रूप  से  प्रभावी होकर किसी भी प्रकार की दवाई लिये बगैररोगों से मुक्ति के बारे मे गुर बताये । पांचांे विशेषज्ञों ने पृथक पृथक कमरें में प्रत्येक मरीज के दुखने वाले अंगों को एक्यूप्रेशर के माध्यम से उपचार करते हुए प्रतिदिन की जाने वाली एक्सरसाईज के बारे में बताया । जोडो के दर्द के निदान हेतु आयोजित इस शिविर में 700 से अधिक लोगों जिसमें बडी संख्या में महिलाये भी शामील थी  ने अपने रोग के बारे में विस्तार से बताया तथा उनका उपचार किया गया । शिविर में नगर के अलावा पारा, कोदली, मेघनगर, बरझर, मेघनगर,रानापुर, थांदला रोड,के अलावा झाबुआ से लगे हुए गा्रमीण अंचलों से बडी संख्या में गा्रमीण आदिवासी एवं महिलाओं ने भी अपनी जांच करवाई । शिविर मे साम्प्रदायिक सौहार्द्रता का उदाहरण भी देखा गया जिसमें बडी संख्या में मुस्लिम, ईसाई समुदाय के लोगों ने भी शिविर का लाभ उठाया । इस अवसर पर शिविर स्थल पर ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी द्वारा मेडिटेशन भी करवाया गया । कई मरीजों ने बताया कि शिविर में आकर उन्हे जो मार्गदर्शन दिया गया गया है तथा जिस विधि से उपचार किया गया है उससे उनके दर्द में काफी राहत महसूस हुई है । बताया गया कि प्रतिमाह  अन्तिम रविवार के  इसी प्रकार के शिविर में डा. राजूभाई एवं श्यामभाई द्वारा अपनी निशुल्क सेवाये ंदी जावेगी । ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने शिविर को सफल बनाने में जिन जिन लोगों ने परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप  से सहयोग दिया है उनका धन्यवाद ज्ञापित किया ।

नगर मंडल झाबुआ ने सौंपी सिंहस्थ सहायता राषि

jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेष भाजपा के निर्देष पर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा 11 संगठनात्मक मंडलों में कार्यरत करीबन 1512 सक्रिय सदस्यों से 101 रूपये सिंहस्थ सहायता राषि के रूप में एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था इसके संबंध में निर्देष भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने सभी मंडल अध्यक्षो को दिये थ। रविवार को झाबुआ नगर मंडल के प्रभारी गोपालसिंह पंवार, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, नगर मंडल उपाध्यक्ष हेमेन्द्र नाना राठौर, नगर मंडल मंत्री राज ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुषवाह एवं नगर महामंत्री विनोद मेडा व कीर्ति भावसार की उपस्थिति में सिंहस्थ सहायता राषि के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए 10 हजार की सिंहस्थ सहायता राषि भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार को सौंपी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

उज्जैन सिंहस्थ मे जाने के लिये अम्बाजी ग्रुप द्वारा फ्रि सेवा धर्मयात्रा

jhabua news
पिटोल । उज्जैन सिंहस्थ मे देश विदेश से हजारो लोग शिरकत कर रहे है वही पिटोल की धर्म प्रेमी जनता के लिये अम्बाजी ग्रुप पिटोल द्वारा फ्रि मे बस सेवा उपलब्ध कराई गई जिसमे सभी समाज धर्म के लोग शामिल होकर धर्म लाभ ले सकते है अम्बाजी ग्रुप की दोनो बसे आज दोपहर 12 बजे विनोद गाबा द्वारा नारीयल फोड कर एवं श्रद्धालुओं का पुष्प माला से अभीनन्दन कर रवाना किया गया। सामप्रदायीक सोहार्द का वातावरण बनाया ग्रुप नें-पिटोल से सिंहस्थ जाने कें लिये हर धर्म वर्ग के लोगो को तैयार किया गया जिसमे उज्जैन सिंहस्थ मे बुजुर्ग बोहरा दम्पत्ति श्री कयदावाला सेठ ने सिहस्थ मे धर्मलाभ लेने की इच्छा जताई जिसका अम्बाजी ग्रुप द्वारा सम्मान कर उन्हे अम्बाजी ग्रुप की बसो द्वारा उज्जैन सिहस्थ मे धर्म लाभ के लिये भेजा गया।

समर म्युजिक प्रशिक्षण का हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ। 15 दिवसीय म्यूजिक प्रशिक्षण शिविर का शनिवार शाम को समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फादर स्टीफन थे। जिन्होने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संगीत हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक हैं। संगीत के माध्यम से हम अपने भाव प्रकट कर सकते है। इस कला को हर कोई नही सिख सकता है। इसे सिखने के लिए अपनी इंद्रियों को एकाग्र करना आवश्य है। 15 दिवसीय समर म्युतिक प्रशिक्षण शिविर में फादर मनोज कुजुुर, मनोज वसुनिया, जोयल निनामा का वाद्ययंत्रों हारमोनियम, ढोलक, गिटार और कि- बोर्ड प्रशिक्षण देने में मुख्य योगदान रहा। कार्यक्रम के संचालक युवा निर्देशक फादर सोनु वसुनिया द्वारा बताया गया कि युवाओं विकास के लिए हमारे द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के आयोजन किया जाता रहा है। वहीं यूवा वर्ग भी इस तरह के प्रशिक्षणों में विशेष रूची दिखाते नजर आए हैं। इस माह एक और शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ंअंग्रेजी स्पोकन एवं कई अन्य विद्याओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सभी पल्लियों से आए प्रशिक्षणार्थियों के माता पिता भी समापन कार्यक्रम में पहुंचे। माता पिताओं की ओर से दिलीप भाबोर ने बच्चों एवं युवाओं को बधाई देते हुए। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम अतिथियों एवं माता पिता का स्वागत सिस्टर हेमन्ती बरवा और अंत में आभार फादर सोनु ने माना। उक्त जानकारी डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के प्रस्ताव हुए पारित

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 01 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम नागनवाटबडी, बेडावली एवं तलावली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम पारेवा, हनुमंत्या, एवं बडी देहण्डी में, थांदला ब्लाक के ग्राम हेडावा, मियाटी, खजुरी, जुलवानियाछोटा में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 03 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 30 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, छोटाघोसलिया एवं सजेलीमालजीसाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनकोट, छोटा बोलासा एवं रूणजी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी एवं कोटडा में, रामा ब्लाक के ग्राम सदावा, उमरकोट एवं रोटला  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिजलपुर, नरवलिया, काकरादरा खुर्द एवं डूमपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया एवं धामनी चमना में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 02 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 29 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम माण्डली एवं अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कुडवास, मठमठ एवं गोदडिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम डुगरीपाडा, खान्दन एवं खोखरखान्दन में, रामा ब्लाक के ग्राम साढ, पालेडी, माछलिया एवं रामा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्लीपुरा, नेगडिया, माण्डली बडी एवं गोला छोटी  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भाण्डाखेडा, धामनीनाना, में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

02 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
2 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देदला, कडवापाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बैगनबयडी, रामगढ, में, थांदला ब्लाक के ग्राम मांेरझिरी, टिमरवानी, जुलवानियाबडी, बालाखोरी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कुण्डला,कालापिपल, संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, भुतबयडा, छागोला में 02 से 04 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

गोपाल के इलाज के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत

झाबुआ । म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत गोपाल पिता लाला भूरिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम माल फलिया माण्डली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को बायापास सर्जरी करवाने के लिए 1 लाख रूपये संचालक बैकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा -15 गुजरात को स्वीकृत किये गये है।

मारपीट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादी पेमला पिता प्रताप पटयिया, निवासी मछलईमाता ने बताया की आरोपी मकना पिता मथुरा निवासी मछलईमाता ने फरि0 को तू बड़ा आदमी बन गया है, हमें सिखाता है कहकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 188/16, धारा 294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तिन अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ। फरियादी इरफान पिता रूस्तम शेख, निवासी झाबुआ ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एमपी-45 एमएफ-5534 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक मो0 सा0 को चलाकर लाया व फरि0 की भतीजी को सामने से टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 302/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी प्रतीक पिता रमेशचन्द्र प्रजापत निवासी थांदला ने बताया कि वाहन टवेरा क्र. जीजे-13 एन-0394 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि0 की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे फरि0 व अन्य को चोट आई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 188/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी अजय भाई पिता गुणवंतराय आचार्य उम्र 45 वर्ष, निवासी धांगधा ने बताया कि कार क्र0 एमपी-45 सी-1053 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि0 की गाड़ी टवेरा को टक्कर मार दी जिससे फरि0 को चोट आई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 188/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: