सुहल,01 मई, भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये पहले दिन तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत लिया। भारत ने टीम स्पर्धा में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में तथा महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के अलावा पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड स्पर्धा का व्यक्तिगत स्वर्ण भी जीता। भारत की गात्री नित्यानंदम ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम स्पर्धा में रितुराज सिंह (569) ,शिवम शुक्ला( 550) और अर्जुन दास (542) की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये कुल 1661 अंकों के साथ पीले पदक पर कब्जा किया।
इस स्पर्धा का रजत फ्रांस (1659) के हिस्से में तथा कांस्य आस्ट्रेलिया (1648 ) के खाते में आया। टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले रितुराज ने 569 अंकों के साथ 25 मीटर स्टैंडर्ड स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण भी अपने नाम किया। महिला वर्ग में गायत्री नित्यानंदम (618.4) ,सोनिका (616.9) और आयुषी पोद्दार (611.3) की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कुल 1846 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया । इस स्पर्धा का रजत फ्रांस (1841.7) और कांस्य पोलैंड (1836.7) के हिस्से में गया। गायत्री ने 618.4 अंकों के साथ इसी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक भी अपने नाम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें